जयपुर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं शासन सचिव ने किया जैसलमेर में वृक्षारोपण

Jaipur: Minister of State for Women and Child Development and Government Secretary did plantation in Jaisalmer
जयपुर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं शासन सचिव ने किया जैसलमेर में वृक्षारोपण
जयपुर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं शासन सचिव ने किया जैसलमेर में वृक्षारोपण

डिजिटल डेस्क, जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं शासन सचिव ने किया जैसलमेर में वृक्षारोपण जयपुर, 07 अगस्त। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश एवं महिला एवं बाल विकास विभागीय सचिव डॉ. कृष्णकान्त पाठक द्वारा जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा इनडोर स्टेडियम में वृक्षारोपण तथा बास्केटबॉल अकादमी के इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट एवं जिम का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ओम प्रकाश, आयुक्त नगर परिषद श्री फतेहसिंह मीणा तथा उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर श्री दिनेश विश्नोई द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ममता भूपेश जैसलमेर जैसे दूरदराज और छोटे जिले में बास्केटबॉल अकादमी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्वर्णिम सफलताओं को देखकर अभिभूत हुइर्ं। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से इस अकादमी के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जाएंगे । महिला एवं बाल विकास विभागीय सचिव डॉ. के.के. पाठक ने इस अवसर पर खिलाडियों हेतु स्टेडियम में एक स्कूल खुलवाने की बात कही जिससे खिलाडियों को खेल के साथ-साथ शिक्षा भी इसी कैंपस में मिल सके और इसके माध्यम से खिलाड़ियों के नियमित प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के शेड्युल को देखते हुए अलग से स्कूल चलाकर नियमित अध्ययन करवाया जा सके।

Created On :   8 Aug 2020 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story