- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- आश्वासन देकर भूल गए विधायक, 13...
आश्वासन देकर भूल गए विधायक, 13 महीने बाद भी नहीं मिली राशि
डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवहरा के ग्राम अमलाई में रंजीत दफाई नामक बस्ती आबाद है। वर्षो से इस बस्ती में विद्युत व्यवस्था कॉलरी प्रबंधन के माध्यम से होती रही है। अन्य पिछडा वर्ग व अनुसूचित जाति के तबके के लोग इस बस्ती में निवासरत हैं। गत वर्ष कॉलरी प्रबंधन नें विद्युत वितरण को लेकर सख्ती बरती और अवैध कनेक्शनधारियों के कनेक्शन काटे गये, जिसके बाद लोगों इस समस्या के निराकरण के लिये अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल से भी संपर्क किया। विधायक द्वारा विद्युतीकरण के लिये विधायक मद से 5 लाख रूपये की राशि देने के साथ ही शेष राशि जिला खनिज मद से दिलवाये जाने का आश्वासन दिया। 13 महीने बीत जाने के बाद भी यह राशि विद्युत महकमें को नहीं मिल पाई है, वहीं दूसरी तरफ कॉलरी प्रबंधन इस बस्ती की विद्युत व्यवस्था को पृथक करने के निर्देश भी जारी कर चुका है।
नियमों के फेर में अटका मामला
जिस स्थल पर यह बस्ती आबाद है वह कालरी प्रबंधन के लीज क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ऐसे में बिजली विभाग द्वारा इस क्षेत्र में विद्युत पोल गाडऩे व टं्रासफार्मर लगाने के लिए लंबी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। प्रक्रिया के बावजूद कार्यवाही पर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में जनप्रतिनिधि द्वारा ही बीच का मार्ग निकाला जा सकता है। फिलहाल कालरी प्रबंधन व विद्युत महकमें के बीच नियमों के फेर मे विद्युतीकरण का मामला अटका हुआ है।
1 माह का अल्टीमेटम
कॉलरी प्रबंधन द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में विद्युत विच्छेदन का कार्य भी किया गया था, किन्तु स्थानीय निवासियों द्वारा छात्रों की परीक्षाओं का हवाला दिया गया, जिसके बाद कॉलरी प्रबंधन ने एक माह का अल्टीमेटम स्थानीय लोगों को दिया है। समयावधि पूर्ण होने के साथ ही कॉलरी प्रबंधन द्वारा बिजली काटने की बात भी कही जा रही है। आसपास के क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के कनेक्शन भी प्रबंधन द्वारा काटे जा चुके हैं। अमलाई कालोनी में भी प्रबंधन द्वारा नोटिस देने के उपरांत कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा चुकी है।
32 लाख का प्राक्कलन
विद्युतीकरण के लिये विद्युत महकमें द्वारा प्राक्कलन भी तैयार किया गया है जिसमें इस बस्ती तक बिजली पहुंचाने के लिये 32 लाख रूपयों की दरकार है। कॉलरी क्षेत्र होने के कारण इस बस्ती के आसपास विद्युत विभाग का कोई भी विद्युत पोल नहीं है। बिजली पहुंचाने के लिये खम्भे का ट्रान्सफार्मर की भी आवश्यकता है। स्थानीय लोगों की समस्या को दूर करने के लिये विधायक द्वारा घोषणा तो कर दी गई थी, किन्तु उस पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। विद्युत महकमें द्वारा भी प्राक्कलन तैयार कर जनप्रतिनिधियों को दिया जा चुका है।
इनका कहना है।
विद्युतीकरण के लिये प्राक्कलन तैयार कर दिया जा चुका है बजट मिलते ही व कालरी प्रबंधन की अनापत्ति के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
प्रमोद गेडाम, कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.
65आज शाम को ही प्रभारी मंत्री से चर्चा कर बजट प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा अतिशीघ्र ही इस समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
रामलाल रौतेल, विधायक विधानसभा अनूपपुर
Created On :   15 March 2018 2:07 PM IST