मोबाइल रीचार्ज करने वाला कर रहा था गंदी बात - मामला दर्ज

Mobile recharger was doing dirty talk - case registered
मोबाइल रीचार्ज करने वाला कर रहा था गंदी बात - मामला दर्ज
मोबाइल रीचार्ज करने वाला कर रहा था गंदी बात - मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र में रहने वाली 29 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने मोबाइल रीचार्ज कराया था। उस दौरान रीचार्ज करने वाले ने मोबाइल नंबर माँगा था और अब वह उसके नंबर पर कॉल करके गंदी बातें कर परेशान करता है। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची 29 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हुसैन कंपाउंड सदर में रहने वाला वसीम खान मोबाइल रीचार्ज का काम करता है। उसने उससे अपना मोबाइल रीचार्ज करवाया था तब वसीम ने उससे नंबर माँगा था। विगत 14 जून की रात वसीम ने युवती के मोबाइल पर कॉल किया और अश्लील बातें कर परेशान कर रहा था। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Created On :   16 Jun 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story