- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बेटे पर दुराचार का मामला दर्ज होने...
बेटे पर दुराचार का मामला दर्ज होने से दुखी मां ने जहर कहा कर जान दी
डिजिटल डेस्क बालाघाट । अपने युवा बेटे पर दुराचार का आरोप लगने से एक मां इस कदर दुखी हुई कि उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी । गांव में बेटे की हुई बदनामी को मां सहन नही कर पाई और मां ने जहर खाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार खैरलांजी अंतर्गत ग्राम पिंडकेपार में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक आशीष रिनायत 22 वर्ष के खिलाफ दुराचार का अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल युवक जमानत पर बाहर है किन्तु युवक बेटे की बदनामी से आहत मां यह सहन नहीं कर सकी और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसकी जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक महिला की शिकायत पर मृतक महिला के बेटे आशीष के विरूद्ध पुलिस थाने में ज्यादती का प्रकरण दर्ज किया था।
अस्पताल पहुंचते ही मौत
जानकारी के अनुसार खैरलांजी थाना अंर्तगत पिंडकेपार निवासी यशवंताबाई पति लक्ष्मण रिनायत सुबह भ्रमण के पश्चात घर लौटी तो वह उल्टी कर रही थी, जिसके मुंह से कीटनाशक दवा की बदबू आ रही थी। घबराए पति उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया, किन्तु यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि यशवंताबाई के इकलौते पुत्र को कुछ समय पहले एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था मृतक के अनुसार उसका बेटा बेगुनाह है। यशवंताबाई इस घटना से स्वयं को बड़ा आहत मेहसूस कर रही थी और उसे पुत्र के भविष्य को लेकर चिंता थी।
आज सुबह पति लक्ष्मण रिनायत जब सोकर उठे तो देखा तो पत्नी नहीं थी, कुछ देर बाद जब वह घर लौटी तो वह उल्टियां कर रही थी। जिसने बताया कि उसने थाईमेट कीटनाशक दवा खाई है। जिसके बाद तत्काल ही परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस प्रभारी कोमेन्द्र गौतम ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की अग्रिम जांच खैरलांजी पुलिस द्वारा की जायेगी।
Created On :   15 May 2018 5:58 PM IST