दहेज के लिए नवविवाहिता से मारपीट, सास-ससुर और पति पर मामला दर्ज

Mother father in law and husband beat newly married girl for dowry
दहेज के लिए नवविवाहिता से मारपीट, सास-ससुर और पति पर मामला दर्ज
दहेज के लिए नवविवाहिता से मारपीट, सास-ससुर और पति पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट के बुढ़ी में निवासरत पिता रमेश सोनगढ़े ने बेटी पूनम के विवाह में उसके गोंदिया निवासी ससुरालवालों को अपनी क्षमता अनुसार अच्छा दहेज दिया था किन्तु दहेजलोभी ससुरालवालों को पूनम के मायके से और भी दहेज की आस थी। 14 फरवरी 2013 को सुनीता का विवाह गोंदिया निवासी प्रकाश जैतवार के साथ पारंपरिक रूप से हुआ था। विवाह के 6 महिने तक तो पूनम के साथ उसके पति प्रकाश जैतवार, ससुर कन्हैयालाल जैतवार और सास सुमन जैतवार अच्छा व्यवहार करते रहे किन्तु उसके बाद उनका व्यवहार पूनम को लेकर बदल गया और अक्सर वह दहेज को लेकर पूनम को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते रहे किन्तु पिता के सम्मान के लिए वह ससुरालवालों की यातनायें सहती रहती। इस दौरान उसने एक पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद पूनम को लगा कि उसके ससुरालवालों का दिल बदल जायेगा लेकिन इसके बाद पूनम पर दहेज को लेकर ससुरालवालों की प्रताडऩा और बढऩे लगी। गत 21 जनवरी को तो हद ही हो गई, घर में बैठकर नाश्ता कर रही पूनम से न केवल उसके पति प्रकाश जैतवार ने मारपीट की अपितु उसके ससुर कन्हैयालाल जैतवार और सास ने भी मारपीट की। जिससे पूनम के चेहरे पर घाव के निशान भी है। दहेज के लिए पूनम के लिए अब ससुराल की यातना सहना मुश्किल हो गया था। 21 जनवरी की घटना के बाद पूनम ने अपनी साथ हुई अपराधिक वारदात की शिकायत गोंदिया सिटी कोतवाली में दर्ज की। जिसकी शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने पूनम के पति, ससुर और सास के खिलाफ धारा 324, 498ए और 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
    बेटी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पिता रमेश सोनगढ़े अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ गोंदिया पहुंचे और घायल बेटी को ईलाज के लिए बालाघाट लेकर आये, जहां उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पूनम अब ससुराल नहीं जाना चाहती है। उसका कहना है कि अब कभी वह अपने ससुराल नहीं जायेगी, उसे वहां जान का खतरा है। दूसरी ओर पीडि़ता की शिकायत पर गोंदिया सिटी थाने से मिली जानकारी अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Created On :   23 Jan 2018 1:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story