- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- मां ने ही कर दिया नवजात बच्चे का...
मां ने ही कर दिया नवजात बच्चे का कत्ल, हत्या का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क बालाघाट। ट्रामा सेंटर में भर्ती मां ने अपने ही 4 दिन के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसका खुलासा नवजात की मौत के बाद हुए पीएम रिपोर्ट से होने पर कोतवाली पुलिस ने मां रीना भगत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कोअस्पताल से छुट्टी होते ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हालांकि पुलिस ने घटना के बाद से ही मां को संदिग्ध मानते हुए अस्पताल में ही मां को महिला पुलिस की निगरानी में ले रखा है।
घटनाक्रम के अनुसार चांगोटोला थाना अंतर्गत हिरबाटोला निवासी चंचल भगत का विवाह लामता थाना अंतर्गत शेरवी निवासी रीना भगत से 9 मई 2017 में विवाह हुआ था। जिसके 6 महिने 2 दिन बाद 11 नवंबर को नार्मल डिलेवरी से ट्रामा सेंटर में रीना ने पुत्र को जन्म दिया। 9 माह से पूर्व ही पत्नी के स्वास्थ्य शिशु को जन्म देने के बाद से ही चंचल भगत नाराज था। जिससे वह जन्मे पुत्र को वह अपना पुत्र नहीं मानते हुए उसे अपनाने से इंकार कर दिया था। बच्चे के जन्म के बाद से इस बात को लेकर पारिवारिक चर्चा के बीच रीना भगत ने अपने पूर्व प्रसंग के खुलने के डर से शिशु की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे घटना का रूप देने का प्रयास किया।
बार-बार बदली कहानी
अपने पूर्व प्रसंग से गर्भवती हो चुकी रीना भगत ने जन्मे शिशु के बाद पति द्वारा जन्मे पुत्र को नहीं अपनाने और डीएनए टेस्ट की बात कहने पर रीना भगत अपने पुराने रहस्य के खुलने से घबरा गई और उसने इससे बचने के लिए अपने ही पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी और बड़ी ही चालाकी से भाई को फोन कर जन्मे शिशु के तबियत खराब होने की बात कहकर उसे चिकित्सक के बाद भिजवाया। जबकि वह जानती थी कि शिशु की मौत हो गई। अपने पूर्व संबंध को लेकर दिये गये उसके बयानों के विरोधाभाषी होने पर मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शिशु के मौत के बाद उासके शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें साफ हो गया कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है।
पिता ने जाहिर की थी पत्नी पर बच्चे की हत्या की आशंका
चार दिन के बच्चे के पीएम को लेकर उहापोह की स्थिति के बीच पिता चंचल भगत ने बच्चे के पीएम की बात कही। पति चंचल भगत को शक था कि डीएनए टेस्ट की बात से घबराकर उसकी ही पत्नी ने अपने जन्मे नवजात शिशु की हत्या की है। पीएम रिपोर्ट के बाद चंचल भगत की आशंका सच साबित हुई और पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया कि मां ने ही अपने बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है।
इनका कहना है
ट्रामा सेंटर में जन्मे 4 दिन के मासूम बच्चे की मौत की मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद बच्चे की हत्या किये जाने के प्रमाण मिले है। जिसमें जांच के बाद नवजात बच्चे की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। चूंकि अभी बच्चे की मां अस्पताल में भर्ती है, इसलिए वहां महिला आरक्षक को लगा रखा है। जैसे ही उसकी अस्पताल से छुट्टी होगी, उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
प्रशांत यादव, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना
Created On :   16 Nov 2017 1:44 PM IST