- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- मोटर साइकिल की आमने-सामने जोरदार...
मोटर साइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत

By - Bhaskar Hindi |3 Nov 2021 10:43 AM IST
दीपावली की खुशियां मातम में बदली, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला लिया जाँच में मोटर साइकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दो युवकों की मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट। दीपावली की खरीददारी कर घर लौट रहे दो युवकों की मोटर साइकिल की सामने से आ रही मोटर साइकिल से भिड़ंत होने पर दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना बीते 2 नवंबर की रात की है, जब वारासिवनी से दीपावली की खरीददारी कर दो युवक मोटर सायकिल से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान ही सामने से आ रही एक मोटर साइकिल से भिड़ंत होने से दोनो मोटर साइकिल सवार तीन लोग घायल हो गये। जिसमें दो की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। जिसमें दो युवकों का वारासिवनी में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घायल को रिफर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये जाने की जानकारी मिल रही है।
Created On :   3 Nov 2021 4:12 PM IST
Tags
Next Story










