- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- तन्नौर नदी में गिरी मोटर साइकिल-...
तन्नौर नदी में गिरी मोटर साइकिल- सवार की मौत
डिजिटल डेस्क बालाघाट । नई मोटर बाईक से अपने घर खलौंडी ग्राम लौट रहा 35 वर्षीय कांशीराम मोटर बाइक सहित तन्नौर नदी में गिर गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और युवक के शव को नदी से बाहर निकलवाकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया । बैहर थानान्तर्गत मलाजखंड रोड पर बेलगाम मोटर साइकिल तन्नौर नदी के पुलि से नीचे गिर गई जिसमें मोटर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कासीराम पिता इंदलसिंह टेकाम 35 वर्ष ग्राम खलौण्डी नवलपुर थाना गढ़ी निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को कासीराम अपनी नई मोटर साइकिल से बैहर आया था। 2.45 बजे करीब कासीराम बैहर से अपना काम निपटाकर मोटर साइकिल से अपने गांव खलौंडी नवलपुर जाने निकला । बैहर समीप मलाजखंड रोड तन्नौर नदी पार करते समय तेज रफ्तार मोटर साइकिल तन्नौर नदी के पुल के पिल्लर से टकराकर नदी में गिर गई जिससे कासीराम की मौके पर मौत हो गई। एएसआई श्री कार्तिकेय ने मृतक कासीराम की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये आगे मर्ग जांच जारी है।
युवक ने फांसी लगाई
लामता थाने की चरेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोहगांव में बीती रात इसी ग्राम के व्यक्ति तरूण पिता तिलक चंद बिसेन 44 वर्ष ने अपने घर के पीछे बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चरेगांव पुलिस ने मृतक तरूण बिसेन की लाश बरामद की और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तरूण बिसेन तीन भाई है एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। बताया गया है कि तरूण बिसेन अपने परिवार के साथ भोपाल में रहकर पेटिंग का काम करता था जो शराब पीने का आदी था।
कुछ दिन पहले ही तरूण बिसेन की पत्नि ललिता अपनी बेटी को लेकर मोहगांव आयी थी। 17 अप्रैल को तरूण भोपाल से घर आया। 19 अप्रैल की रात परिवार के लोग चरगांव शादी में गये थे रात्रि 12.30 बजे तरूण बिसेन के पिता तिलकचंद ने घर के पीछे जाकर देखा बाड़ी के मंडे में तरूण की फांसी पर लटकी लाश थी। खबर मिलते ही परिवार के अन्य लोग आ गये। 20 अप्रैल को घटना की गई रिपेार्ट पर चरेगांव चौकी से प्रधान आरक्षक अनिल मानापुरे ने ग्राम मोहगांव पहुंचकर मृतक तरूण बिसेन की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि ललिता तरूण बिसेन की दूसरी पत्नि है, पांच वर्ष पहली पत्नि की मौत के बाद तरूण ने गांव की ही ललिता से शादी की थी जिससे एक चार वर्ष की बेटी है तथा पहली पत्नि से तीन बेटी है। संभावना है कि किसी मानसिक तनाव में तरूण बिसेन ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच प्रधान आरक्षक श्री मानापुरे द्वारा की जा रही है।
Created On :   21 April 2018 5:37 PM IST