मोहल्ले के घर की दहलान को बनाया हमारा विद्यालय

Muhandra Our school made the home of the locality
मोहल्ले के घर की दहलान को बनाया हमारा विद्यालय
मोहन्द्रा मोहल्ले के घर की दहलान को बनाया हमारा विद्यालय

  डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा .। कोविड के बढते प्रकोप और बच्चों को सुरक्षित रखने की दृष्टि से मध्यप्रदेश के स्कूल पंद्रह दिन के लिए बंद किए गए है। अवकाश के दौरान  बच्चों की पढाई निरंतर रखने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग ने हमारा घर हमारा विद्यालय योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत घर-पड़ोस के बडे, बुजुर्ग बच्चों की मेंटरिंग कर उन्हें घर पर ही अध्ययन हेतु प्रेरित कर रहें हैं। ऐसा ही कुछ किया है पन्ना जिले के मोहन्द्रा संकुल अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला अमहा के शिक्षक हीरालाल चौरसिया ने उन्होंने पूरे गांव में पढे-लिखे युवाओं को मेंटर्स के रूप में तैयार किया और उनके घर के पास हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत शिक्षा को संचालित किया जा रहा हैं। यह फोटो मेंटर राघवेंद्र लोधी के घर की दालान में संचालित शिक्षा का कोना में अध्ययनरत् बच्चों का है। जिसे स्कूल शिक्षा विभाग के सोशल मीडिया पेज में पोस्ट कर सराहना की गई है। 

Created On :   20 Jan 2022 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story