- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- नक्सलियों की साजिश नाकाम, बलाघात के...
नक्सलियों की साजिश नाकाम, बलाघात के जंगलों से मिला भारी विस्फोटक सामग्री
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए विस्फोटक पदार्थ को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर कार्य करते हुऐ यह सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदेश जैन के निर्देशन में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत देवरबेली चौकी अन्तर्गत सायर, संदूका के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डम्प कर रखा विस्फोटक पदार्थ बदामद किया गया है।
जंगल मे जमीन के अंदर छिपाकर रखे थे विस्फोटक
पुलिस के अनुसार मंगलवार 12 जून को मुखबिर द्वारा चौकी देवरबेली पर सूचना प्राप्त हुई थी कि विस्तार दलम के कमाण्डर सम्पत, दामा, संगीता, ममता व अन्य 10-12 नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से विस्फोटक सामग्री, टेमनी से संदूका के रास्ते में नाले से पूर्व दिशा करीब 200 मीटर दूर जंगल में जमीन के अन्दर छिपाकर रखी है। सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी अखिल पटेल के नेतृत्व में हॉक फोर्स व चौकी देवरबेली जिला पुलिस बल के साथ एक टीम गठित की गई।
ये विस्फोटक हुए बरामद
मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर टेमनी संदूका रोड़ पर नक्सलियों द्वारा डम्प विस्फोटक सामग्री जिसमें 500 एएच लीड एक्सीड बैटरी की बॉडी जिसमें सीमेन्ट विस्फोटक सामग्री भरी होकर वायर कनेक्शन लगा बम, 2 मोटोरोला कम्पनी के अत्याधुनिक नीले रंग के वायरलैस सेट, एक स्टील की पतीली में सीमेन्ट के साथ कील व अन्य विस्फोटक पदार्थ भरा होकर सॉकेट का कनेक्शन लगा है। 14 बंडल छोटे इलेक्ट्रिक वायर,4 सफेद रंग का इलेक्ट्रिक वायर लगभग 26 मीटर, 3 इलेक्ट्रीक स्वीच, 4 इलेक्ट्रानिक सर्किट बोर्ड, एक पॉलिथीन में चिपचिपा विस्फोटक पदार्थ, एक पॉलिथीन में लोहे के स्पिलिंटर जप्त किया गये है। पुलिस ने इस मामले में विस्तार दलम के कमाण्डर सम्पत, दामा, संगीता, ममता व अन्य 10-12 नक्सलियों के विरूद्ध धारा 4,5 विस्फोटक अधिनियम 1908, 25 आयुध अधिनियम 1959 एवं 13 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   12 Jun 2018 8:04 PM IST