- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर...
पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर नक्सलियों ने की पुलिस मुखबिर की हत्या
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिर की हत्या का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि नक्सलियों ने पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर छन्नु टेकाम की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने छन्नु की हत्या के प्रयास में उस पर हमला किया था लेकिन वह बच गया था।
बता दें कि बीती रात लांजी थाना अंतर्गत डाबरी चौकी से महज 100 मीटर फासले पर बैठकर मंडई कार्यक्रम का आनंद ले रहे छन्नु टेकाम पर नक्सली ने उसके सिर पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। ददा जानकारी के अनुसार लगभग आधा दर्जन की संख्या में नक्सली वहां मौजूद थे। हालांकि वर्तमान में छन्नु टेकाम ने पुलिस मुखबिर होने की बात से पुलिस ने इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि बीते एक साल से वह निष्क्रिय था और कोई पुलिस मुखबिरी नहीं कर रहा था।
सोनगुड्डा का रहने वाला छन्नु टेकाम काफी समय से पुलिस मुखबिर में शामिल था। जिसके चलते पूर्व में दो बार नक्सलियों ने उस पर हमला किया था। बीते साल नक्सलियों की गोली उसके पैर में लगी थी जिसके बाद उसे और जिला किया गया था। वर्तमान में वह लांजी में रह रहा था। जो बीती रात अपने एक अन्य साथी के साथ डाबरी मंडई कार्यक्रम में शामिल होने गया था। चूंकि डाबरी चौकी के पास ही मंडई का कार्यक्रम चल रहा था। जहां छन्नु टेकाम भी कार्यक्रम देख रहा था। इस दौरान ही उस पर पास से एक नक्सली ने देशी कट्टे से उसके सिर पर फायर किया। जिससे गोली सिर पर लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डाबरी चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   21 Dec 2017 6:13 PM IST