- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- नक्सलियों ने किया ग्रामीण का अपहरण...
नक्सलियों ने किया ग्रामीण का अपहरण -बालाघाट के लांजी क्षेत्र का मामला
डिजिटल डेस्क बालाघाट। बालाघाट जिले के लांजी थाना अंतर्गत देवरबेली पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चीलकोना निवासी एक ग्रामीण का नक्सलियों द्वारा 17 नवम्बर की रात्रि तकरीबन 7 से 8 बजे के बीच अपहरण कर लिया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम दो महिला एवं एक पुरूष नक्सली गांव पहुंचे थे और गांव के ही 45 वर्षीय नेगलाल मसराम पिता सुकाली 45 वर्ष को अपहरण कर अपने साथ ले गये। घटना की सूचना पीडि़त परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर लांजी थाने में पदस्थ एसडीओपी नितेश भार्गव द्वारा नेगलाल की पत्नी एवं पुत्र से घटना की जानकारी ली गई। हालाकि अब तक नक्सलियों द्वारा अपहरण कर ले गए ग्रामीण का कोई सुराग नही मिल पाया है।
हो सकती है नक्सली रणनीति
इधर दूसरी तरफ इस मामले की पुष्टि करते हुए अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल महोबिया ने बताया कि उक्त ग्रामीण को गांव से ही बंधक बनाकर नक्सली ले गए है। उक्त अपहरण के मामले में आसपास में नक्सली दलम के अन्य साथियों की भी उपस्थित रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ग्रामीण के अपहरण बाद नेगलाल को तलाशने के लिए पुलिस द्वारा सर्चिग करते हुए एरिया बंदी करते हुए ग्रामीण को खोजा जाएगा। हालाकि पुलिस का मनाना है कि नक्सलियों की एक सोझी-समझी रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है।
Created On :   18 Nov 2019 7:23 PM IST