- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Naxalites killed young man to avenge his colleagues killed in police encounter
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस एनकांउटर में मारे गए अपने साथियों का बदला लेने नक्सलियों ने की थी युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क बालाघाट। यहां एक गांव में नक्सलियों द्वारा युवक की हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस जांच में जो तथ्य उभर कर सामने आए हैं उसके अनुसार 10 जुलाई 2019 को पुजारीटोला में पुलिस एनकांउटर में मारे गए अपने दो साथियों का बदला लेने के लिए ही नक्सलियों ने युवक की हत्या की है । घटना के संबंध में पुलिस जानकारी के अनुसार घटना जिले के लांजी थाना अंतर्गत देवरबेली पुलिस चौकी के नेवरवाही के पास की हैं। पुलिस ने मौके से 25 वर्षीय युवक सोनू पिता चैतराम टेकाम का शव बरामद किया 10 जुलाई 2019 को पुजारीटोला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान महिला नक्सली नंदे एवं मंगेश को पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया था जिसके बाद से नक्सली मृतक पर मुखबिरी का संदेह व्यक्त कर रहे थे। नक्सलियों द्वारा मारे गए युवक सोनू टेकाम उम्र 25 वर्ष लगभग छह-सात वर्षो से हैदराबाद में मजदूरी करता था। कोरोना आपदा में 20 दिन पहले वह अपने घर पैदल पुजारीटोला अन्य साथियों के साथ पहुंचा था। सूत्रों के अनुसार इसके पूर्व नक्सलियों द्वारा जब भी घटना को अंजाम दिया जाता था तो पहले गांव में अदालत लगाई जाती थी और ग्रामीणजनो को एकत्रित कर सरेआम गोली मारते थे, लेकिन इस बार लांजी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी देवरबेली के ग्राम पुजारीटोला में न तो नक्सलियों ने अपनी अदालत लगाई और ना ही ग्रामीणो को सूचना दी। मुखबिरी के संदेह में ग्राम पुजारीटोला के युवक को सूने में ले जाकर सीने पर सीधे गोली मार दी।
घर से बुलाकर ले गए थे युवक को
पुलिस जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा रविवार की रात्रि 10 बजे सोनू को घर से बुलाकर ले गए थे। मृतक सोनू को घर से बुलाने एक व्यक्ति आया था। युवक को ले जाने की जानकारी परिजनों को भी नही लग पाई। सोमवार को सोनू को ढूंढा गया और मंगलवार की सुबह सोनू का शव गांव के समीप नेवरवाही सड़क के किनारे मिला। शव के पास से नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया एक एक पर्चा भी बरामद किया गया हैं।
शव के पास मिला पर्चा
युवक के शव के पास ही एक सफेद कागज में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का हस्तलिखित चेतावनी पत्र भी मिला है। जिसमें पार्टी ने स्वीकार किया है कि सोनु की मुखबिरी की शक पर हत्या की गई है। पुलिस मुखबिर को चेतावनी देते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पत्र में लिखा है कि सोनु मुखबिर का काम करता था, इसलिए पीएलजीए, सोनु को मौत की सजा देता है। पत्र के माध्यम से पार्टी ने पुलिस मुखबिरी का काम करने वालों लोगों से मुखबिर को छोडऩे और जिंदगी का रास्ता पकड़कर, आम जनता में माफी मांगने और जनता के साथ मिलजुलकर रहने की बात कही है।
इनका कहना है
नेवरवाही के पास युवक का शव मिला है। जिसके शव को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया हैं। मामले की पूरी विवेचना की जा रही है।नक्सलियों की यह घटना ग्रामीणों को प्रताडि़त करने की है, जो ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा करना चाहते है, लेकिन ग्रामीणों को डरने की आवश्यकता नहीं है, ग्रामीण, नक्सलियों के खिलाफ साहस और निडरता का परिचय दे।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला - किसानों ने की खदेडऩे की कोशिश
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के तुमसर में पहुंचा टिड्डी दल - बालाघाट में किसान अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 06 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर हुई मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हुई