- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- दतिया: नवागत कलेक्टर दत्ता एवं...
दतिया: नवागत कलेक्टर दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया जिले के भाण्डेर (अ.जा.) विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल का नवागत कलेक्टर श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने जायजा लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दतिया में बनाये गए मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने 3 नवम्बर को मतदान हेतु दलों को उपलब्ध कराई जाने वाली मतदान सामग्री ईव्हीएम वितरण के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। नवागत कलेक्टर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए मतगणना कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण के दौरान कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करने के भी निर्देश दिए।
Created On :   15 Oct 2020 1:47 PM IST