कबीर साहब की मूर्ति स्थापना के साथ निर्गुण पुराण का शुभारंभ

Nirgun Purana started with the installation of the idol of Kabir Sahib
कबीर साहब की मूर्ति स्थापना के साथ निर्गुण पुराण का शुभारंभ
मोहन्द्रा कबीर साहब की मूर्ति स्थापना के साथ निर्गुण पुराण का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क  मोहन्द्रा .। कस्बे के जनकपुर मोहल्ला स्थित संत कबीर सत्संग परिसर के तीनों मंदिरों में गुरुवार को कबीर साहब की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ निर्गुण पुराण का शुभारंभ हो गया। पिछले करीब ०6 महीने से जारी मंदिर के सौंदर्यीकरण और मरम्मत का काम पूर्ण होने के बाद यहां की शोभा अब देखते ही बनती है।् मंदिर और परिसर की मरम्मत व सौंदर्यीकण काम अब अपने अंतिम चरण में है। राजशाही जमाने में निर्मित इन मंदिरों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के बाद शोभा देखते ही बन रही है। मूर्ति स्थापना के बाद सर्व गुरु समाज द्वारा पूरे कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। शुक्रवार दोपहर दो बजे से संगीतमय श्री कबीर निर्गुण पुराण का श्रवनपान प्रसिद्ध कथावाचक पौराणिक कमल दास जी गुरु द्वारा किया जायेगा। 

Created On :   28 Jan 2022 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story