वनक्षेत्र से लगे गांव बिजवारा में एक माह से बिजली नही

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रहुनिया के ग्राम पली के बिजवारा में एक माह से बिजली नही है। बिजली के नही होने की वजह से गांव के लोगों को जिस नलजल योजना से पानी मिल रहा था वह बंद पड़ी हुई है जिससे लोगों को पानी की समस्या से भी परेशान होना पड़ रहा है। बिजली की समस्या को लेकर पन्ना से लगभग 25 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पन्ना तक के लिए आटो का 1400 रूपये किराया चुका कर गांव के गरीब परिवारों के 14 ग्रामीण मजदूर आज पहुंचे और उनके द्वारा गांव में एक माह से बिजली नही होने से हो रही परेशानी और अपनी आपबीती विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुनाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में कुल 22 घरो में बिजली का कनेक्शन है। जिनमें 20 कनेक्शन धारियों के द्वारा बिजली का बिल नियमित रूप से दिया जा रहा है।
गांव के वे परिवार जो बाहर पलायन कर चुके है उनके गांव में नही होने की वजह से बिजली बिल जमा नही हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नलजल योजना बंद होने के कारणा कुओं का पानी जो कि गंदा है जो कि पानी पीने लिए ग्रामीण मजबूर है। ग्रामीणों ने भी बताया कि वनक्षेत्र से गांव लगा है जिससे गांव के लोगों को जीव-जन्तुओं का खतरा बना रहता है। बिजली के नही होने की वजह से यह खतरा बारिश के मौसम में और अधिक बढ़ जाता है। ग्रामीणों द्वारा विद्युत मण्डल के जिला कार्योलयों में विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली की सप्लाई गांव में चालू करने की मांग की गई है कार्यालय में जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को समस्या के समाधान करने का विश्वास दिलाते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।
Created On :   23 July 2022 7:36 PM IST