Panna News: सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में
  • सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

Panna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर मंडल पन्ना और नगर पालिका के सहयोग से स्थानीय बेनीसागर तालाब व शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रमका नेतृत्व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 सालों में ऐसे काम किए हैं जो दुनिया का कोई और नेता नहीं कर पाया। श्री सिंह ने आगे कहा कि यह मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री अपने अमृत महोत्सव के अवसर पर पीएम मित्र पार्क की सौगात देने जा रहे हैं। वह स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत भी मध्य प्रदेश से करेंगे। विधायक श्री सिंह ने बताया कि श्री मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उनके प्रयासों से 2040 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और 2050 तक यह 50 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने देश को पूरी तरह बदल दिया है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा क्योंकि इसी दिन से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हो रही है। उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने समस्त जिलेवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को श्री मोदी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विनोद तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, कैलाश गुप्ता, कमल लालवानी, आशीष तिवारी, मनोज केसरवानी, पूनम यादव, शशि राजे परमार, रविराज यादव, राजेंद्र कुशवाहा, रवि पाण्डेय, शशांक वर्मा, रत्नेश पटेरिया, मृगेंद्र गहरवार, ऋषि बुंदेला, अमन सेन, अशोक विश्वकर्मा, विजय तिवारी, धर्मेंद्र नामदेव, पूनम सिंह, सविता चौबे, गीता गुप्ता, सोनिया खरे, संगीता राय, राजकुमारी लोधी, कविता रैकवार, सौरभ भास्कर पाण्डेय, नरेंद्र यादव, अरविंद सिंह, निजाम खान, कंधी यादव व राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

Created On :   18 Sept 2025 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story