- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेंद्रनगर से सलेहा मार्ग की सडक़ों...
Panna News: देवेंद्रनगर से सलेहा मार्ग की सडक़ों की हालत बद से बदतर

- देवेंद्रनगर से सलेहा मार्ग की सडक़ों की हालत बद से बदतर
- गढ्ढे दे रहे मौत को आमंत्रण
- जिम्मेदार मौन कार्यालय में बैठकर हो रहे निरीक्षण
Panna News: देवेंद्रनगर की बदहाल सडकों को देखकर ऐसा लगता है कि शायद लोक निर्माण विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है। खासकर सलेहा को जाने वाला मार्ग जिन पर सफर करना किसी मुसीबत को गले लगाने से कम नहीं रह गया है। यह बात समझ से परे होती जा रही है कि एक तरफ लोक निर्माण विभाग सलेहा मार्ग की सडक़ों की व्यवस्थाओं को सुधारने पर करोड़ों रुपए खर्च करने के राग अलाप रहा है लेकिन सडक़ों की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग के करोड़ों रुपए सडक़ों को काला करने पर नहीं बल्कि मात्र कागजों को काला करने तक ही खत्म हो जाता है।
देवेंद्रनगर के किसी भी कोने में चले जाएं लेकिन हर तरफ सडक़ों पर सफर करने बाले मुसाफिरों का स्वागत केवल गढ्ढों से ही होता है। सलेहा मार्ग सहित कई ऐसे सडक़ मार्ग है जिन पर सफर करते समय दुर्घटना हो जाती है और मुसाफिर एक साथ चलते नजर आते हैं न जाने आखिर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी देवेंद्रनगर क्षेत्र की जनता की सुविधाओं को लेकर क्यों नींद में है। क्यों क्षेत्र की सडक़ों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। बता दें कि सडकें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं होती हैं लेकिन देवेंद्रनगर क्षेत्र की यह भाग्य रेखाएं लोगों की जान की दुश्मन बनती जा रही है लेकिन लोगों की बार-बार शिकायत के बावजूद भी विभाग समस्या का हल नहीं कर रहा है।
Created On :   18 Sept 2025 12:22 PM IST