Panna News: गुनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती, कार्यक्रम में शामिल हुए गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा

गुनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती, कार्यक्रम में शामिल हुए गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा
  • गुनौर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती
  • कार्यक्रम में शामिल हुए गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा

Panna News: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर श्री विश्वकर्मा विकास परिषद मध्य प्रदेश ब्लॉक इकाई गुनौर के तत्वाधान में विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान नगर में बैण्ड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। विश्वास पैलेस से प्रारंभ होकर कटन तिराहा, मंडी तिराहा से होते हुए वापिस विश्वास पैलेस पहुंची। जहां भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की गई। वहीं विश्वकर्मा जी की जयंती कार्यक्रम में गुनौर विधायक डॉ. राजेश कुमार वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रीति पटेल शामिल हुईं। इस दौरान पूजा हवन किया गया व विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि अगले वर्ष विश्वकर्मा जयंती, विश्वकर्मा मंदिर में मनाई जायेगी। मंदिर निर्माण का भूमि पूजन भी जल्द से जल्द होगा।

कार्यक्रम में प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें विश्वकर्मा समाज के उपाध्यक्ष बृजेंद्र विश्वकर्मा, बब्लू विश्वकर्मा, भागवतदीन विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा, द्वारका विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा के साथ काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए। बता दें कि भगवान विश्वकर्मा जी हिंदू धर्म में सृष्टि के दिव्य वास्तुकार और इंजीनियर माने जाते हैं। जिनके द्वारा इंद्रपुरी, द्वारका, लंका और देवताओं के अस्त्र-शस्त्र जैसी वस्तुओं का निर्माण किया गया। इस दिन समस्त विश्वकर्मा समाज के लोग कारीगर, शिल्पकार और औद्योगिक इकाइयां में अपनी मशीनों और औजारों की पूजा करते हैं। भगवान विश्वकर्मा के पंचमुख हैं। उनके पांच मुख जो पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण व ऋषियों के मंत्रों द्वारा उत्पन्न किए गए हैं उनके नाम मनु, मय त्वष्टा, शिल्पी और देवज्ञ हैं।

Created On :   18 Sept 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story