घर पर नहीं बना शौचालय तो धोना पड़ेगा सरपंच पद से हाथ

No Toilet at Home - Balaghat Panchayat Representatives Got Notice
घर पर नहीं बना शौचालय तो धोना पड़ेगा सरपंच पद से हाथ
घर पर नहीं बना शौचालय तो धोना पड़ेगा सरपंच पद से हाथ

डिजिटल डेस्क बालाघाट। स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने वाले सरपंच यदि अपनी आदत से बाज नहीं आए और उन्होंने अपने घरों में पक्के शौचालय नहीं बनबाए तो उन्हें अपनी सरपंची से हांथ धोना पड़ सकता है । बताया गया है कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घर में शौचालय का होना सुनिश्चित किया जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए न जाये और खुले में शौच कर गांव में गंदगी न फैला सके। 
प्रदेश सरकार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत राज प्रतिनिधियों के घर पर पक्का शौचालय होना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ सरपंच स्वच्छा अभियान को ठेंगा दिखाते हुए अपने घर पर शौचालय नहीं बना रहे है। बैहर विकासखंड की तीन गाम पंचायतों के सरपंचों द्वारा अब भी खुले में शौच कर गांव में गंदगी फैलाई जा रही है। जनपद पंचायत बैहर के मुखय कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम आमागहन की सरपंच श्रीमती नैनवती पति धनसिंह जो एक विकलांग महिला है, उसने अब तक अपने घर पर शौचालय नहीं बनाया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पोंडी-ग. की सरपंच श्रीमती यशोदा बाई ने भी अपने घर पर शौचालय नहीं बनाया है। ग्राम पंचायत भालापुरी के सरपंच श्री भगत द्वारा भी अब तक अपने घर पर शौचालय नहीं बनाया गया है। यह तीनों सरपंच अपने घर पर शासन की योजना के तहत शौचालय के लिए 12 हजार रुपये की राशि प्राप्त करने के लिए पात्र है इसके बाद भी इनके द्वारा शौचालय नहीं बनाया गया है।
कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्रामों के भ्रमण के दौरान इन तीनों सरपंचों को चेतावनी दी गई है कि वे 5 दिनों के भीतर अपने घर पर शौचालय बना लें। अन्यथा उनके विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम की धारा-40 के तहत पद से पृथक करने की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

 

Created On :   30 Dec 2017 1:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story