पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस; बेटा सिद्धार्थ, पांच मंडल अध्यक्ष निलंबित - दमोह में हार के बाद भाजपा की कार्रवाई

Notice to former minister Jayant Malaiya; Son Siddharth, five divisional presidents suspended - BJP action
पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस; बेटा सिद्धार्थ, पांच मंडल अध्यक्ष निलंबित - दमोह में हार के बाद भाजपा की कार्रवाई
पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस; बेटा सिद्धार्थ, पांच मंडल अध्यक्ष निलंबित - दमोह में हार के बाद भाजपा की कार्रवाई

डिजिटल डेेेस्क दमोह/भोपाल । भाजपा में दमोह उपचुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हार की समीक्षा के दौरान चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह व गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रत्याशी राहुल सिंह और जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी से मिली रिपोर्ट के बाद पूर्व मंत्री जयंत मलैया को नोटिस दे दिया है। उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया और पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी ने सफाई पेश करने के लिए दस दिन का वक्त दिया है। इसमें लिखित में जवाब मांगा गया है।
जिन पांच मंडल अध्यक्षों को नोटिस दिए गए हैं उनमें अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष संतोष रोहित, दमयंतीनगर मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी, बांसा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत शामिल हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया भी इसमें शामिल हैं। इन सभी को मिले नोटिस का मजमून है कि आपके द्वारा दमोह विधानसभा उपचुनाव 2021 के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियां की जा रहीं थीं। जिसके लिए आपको भाजपा नेतृत्व द्वारा आगाह किया गया था। पार्टी विरोधी कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। यह घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पांचों मंडल अध्यक्ष भी पूर्व मंत्री मलैया के समर्थक हैं।
 

Created On :   8 May 2021 8:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story