लालबर्रा परियोजना अधिकारी ठाकुर हटाये गये

officer thakur replaced from lalbarra project
लालबर्रा परियोजना अधिकारी ठाकुर हटाये गये
लालबर्रा परियोजना अधिकारी ठाकुर हटाये गये

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना लालबर्रा में पदस्थ परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर को हटा दिया गया है।उनके स्थान पर खंड सशक्तिकरण अधिकारी गीता बोरकर को प्रभार सौंपा गया है। बोरकर सोमवार से परियोजना अधिकारी का कार्यभार संभालेगी। इधर परियोजना अधिकारी निर्मलसिंह ठाकुर के हटाए जाने के बाद लालबर्रा परियोजना कार्यालय के सामने आंदोलन कर रही पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का भी आंदोलन खत्म हो गया है। 

 गौरतलब हो कि पर्यवेक्षक श्रीमती सुषमा चौबे से बैठक में देरी से आने के कारण उसके साथ अभद्रता और उसे जातिगत रूप से अपमानित करने के मामले में 12 सितंबर को लालबर्रा परियोजना की पर्यवेक्षक सुषमा चौबे के साथ सहयोगी पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने जिला प्रशासन को परियोजना अधिकारी की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उसे हटाए जाने की मांग की थी। साथ ही अभ्रदता और जातिगत रूप से अपमानित करने के मामले में कानूनी कार्यवाही को लेकर भी पुलिस को शिकायत दी गई थी। दूसरी ओर महिला पर्यवेक्षक के साथ परियोजना अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता और अपमान के खिलाफ कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अनुराग चतुरमोहता ने बीते दिवस ही इस मामले में परियोजना अधिकारी के नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। 

 जिसके बाद से लगातार आज 16 सितंबर तक परियोजना कार्यालय के सामने पर्यवेक्षक और कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं धरने पर बैठी हुई थी। जिसके कारण लालबर्रा परियोजना की सभी आंगनबाड़ियों में ताला बंद होने से आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाएं बच्चों को नहीं मिल पा रही थी। 

Created On :   17 Sept 2017 8:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story