बारात में आयी वृद्धा की कुंए में गिरने से मौत

old lady coming in groom procession died due to falling in well
बारात में आयी वृद्धा की कुंए में गिरने से मौत
बारात में आयी वृद्धा की कुंए में गिरने से मौत

डिजिटल डेस्क ,बालाघाट। बैहर थानान्तर्गत ग्राम सुरवाही शादी में चौथिया की बारात में आयी एक वृद्धा की कुएं में गिरने से मौत हो गयी। मृतिका श्रीमती चखियाबाई पति डुलीचंद सरचो 70 वर्ष बारह पत्थर बैहर निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चखियाबाई बारह पत्थर बैहर में अपने परिवार के साथ रहती थी। चखियाबाई कुगांव शादी में आयी थी 23अप्रैल की रात्रि में सुरवाही बैहर से बारात आयी और शादी हुई थी। दुल्हन विदा करने के बाद 24 को दुल्हन को लेने चखियाबाई चौथिया की बारात में ग्राम सुरवाही आयी थी रात करीब 12 बजे बिजली बंद होने के बाद चखियाबाई शादी के पंडाल से लापता हो गयी। बाराती दुल्हन को लेकर कुगांव चले गए।

25 अप्रैल की प्रात: ग्राम सुरवाही में शादी वाले के घर के पास कुएं में एक लाश दिखी जिसकी पहचान चखियाबाई ग्राम बारहपत्थर बैहर निवासी के नाम से की गई जो कुगांव से चौथिया की बारात में आयी थी। संभावना है कि 24 अप्रैल की रात्रि 12 बजे बिजली की बंद होने पर चखियाबाई शादी के पंडाल समीप कुएं में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। एएसआई शिवलाल परते ने मौके पर पहुंचकर मृतिका चखियाबाई की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया आगे मार्ग जांच की जा रही है। 

चार दिन से लापता व्यक्ति की लाश जंगल से बरामद -
चांगोटोला थानान्तर्गत ग्राम सोनखार के गोवारीटोला से लापता इस ग्राम के व्यक्ति दुर्जनलाल पिता दुन्तू विश्वकर्मा 38 वर्ष की लाश इसी ग्राम के जंगल से बरामद की गई। इस व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई स्पष्ट नहीं हो पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जनलाल अपनी पत्नि तीन बच्चो और मां के साथ रहता था दो वर्ष पहले दुर्जनलाल की पत्नि महेश्वरी अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने मायके कुरेण्डा गई थी वह वहीं से बेटी को लेकर नागपुर चली गयी थी जो वापस नहीं लौटी पत्नि के नहीं रहने से दुर्जनलाल मानसिक रूप से विचलित हो गया था और घुमते रहता था कभी अपनी मां को बताए बिना अपनी बहन के घर तो कभीप अपने ससुराल कुरेण्डा चला जाता था।

21 अप्रैल की सुबह 8 बजे दुर्जनलाल से अपने घर में नहाया और घर से निकला था जो अपने घर वापस नहीं लौटा परिवार वालों ने उसकी खोजबीन की किंतु वह नहीं मिला। 25 अप्रैल की सुबह गोवारी के जंगल में दुर्जनलाल की लाश देखी गई जो काफी खराब हो चुकी थी। खबर मिलते ही एएसआई चंद्रकुमार अहिरवार अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक दुर्जनलाल की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। दुर्जनलाल की मौत किस वजह से हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है। एएसआई श्री अहिरवार द्वारा आगे मर्ग जांच की जा रही है।

 

Created On :   26 April 2018 4:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story