- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रुप से...
बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रुप से घायल
By - Bhaskar Hindi |5 Jun 2022 11:26 AM IST
दुर्घटना बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रुप से घायल
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)| एक 65 वर्षीय वृद्ध को बाइक चालक द्वारा ज़ोरदार टक्कर मारने से वृध्द गंभीर रुप से घायल हो गया । उक्त दुर्घटना शुक्रवार को स्थानीय महेश भवन के समीप घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम मोहगव्हाण निवासी वनवास रामजी सुफलकर (65) बस स्टैंड से महेश भवन होते हुए दी वाशिम जिला मध्यवर्ती को-आपरेटिव बैंक की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक के चालक ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी । जिसके फलस्वरुप वनवास सुफलकर गंभीर रुप से घायल हो गए । उन्हें श्याम घोडेस्वार ने एम्बुलेंस की सहायता से कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आगे के उपचार हेतु अमरावती भेजे जाने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी ।
Created On :   5 Jun 2022 4:55 PM IST
Next Story