बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रुप से घायल

Old man seriously injured in bike collision
बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रुप से घायल
दुर्घटना बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रुप से घायल

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)| एक 65 वर्षीय वृद्ध को बाइक चालक द्वारा ज़ोरदार टक्कर मारने से वृध्द गंभीर रुप से घायल हो गया । उक्त दुर्घटना शुक्रवार को स्थानीय महेश भवन के समीप घटी । प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम मोहगव्हाण निवासी वनवास रामजी सुफलकर (65) बस स्टैंड से महेश भवन होते हुए दी वाशिम जिला मध्यवर्ती को-आपरेटिव बैंक की ओर जा रहे थे कि सामने से आ रही बाइक के चालक ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी । जिसके फलस्वरुप वनवास सुफलकर गंभीर रुप से घायल हो गए । उन्हें श्याम घोडेस्वार ने एम्बुलेंस की सहायता से कारंजा उपजिला ग्रामीण अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें आगे के उपचार हेतु अमरावती भेजे जाने की जानकारी अस्पताल सूत्रों ने दी ।

Created On :   5 Jun 2022 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story