सोमवार को कपास के 985 वाहन व 274 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सोमवार को कपास के 985 वाहन व 274 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई

डिजिटल डेस्क, खरगौन। सोमवार को स्थानीय कपास मंडी में 985 वाहन और 274 बैलगाड़ी कपास की नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि इस वर्ष सीजन में सोमवार को सबसे ज्यादा कपास के वाहन नीलामी के लिए आए है। सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 3500 व औसत भाव 4650 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1780, न्यूनतम भाव 1590 व औसत भाव 1640 रहा। वहीं मक्का का अधिकतम भाव 1350, न्यूनतम भाव 1200 व औसत भाव 1280 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4200, न्यूनतम भाव 3800 एवं औसत भाव 3950 रहा।

Created On :   10 Nov 2020 9:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story