19 अक्टूबर को 28 मरीज कोराना पॉजिटिव आए 49 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
19 अक्टूबर को 28 मरीज कोराना पॉजिटिव आए 49 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। 19 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 49 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 19 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1792 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1498 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 272 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को कोरोना पाजेटिव पाये गये 28 मरीजो में किरनापुर तहसील के ग्राम रजेगांव का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम सोनगुड्डा के 03 मरीज, लातरी का 01 मरीज, मलाजखंड के 02 मरीज, जैतपुरी के 02 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम कुम्हारी खुर्द का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के ग्राम कायदी का 01 मरीज, एकोड़ी का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-13 बुढ़ी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-07 कोसमी का 01 मरीज, वार्ड नंबर-28 विवेकानंद कालोनी का 01 मरीज, भटेरा चौकी का 01 मरीज, बुढ़ी-बालाघाट के 04 मरीज, सुरभी नगर का 01 मरीज, सरस्वती नगर का 01 मरीज, पुलिस लाईन के 02 मरीज, महावीर चौक का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बैहर के वार्ड क्रमांक-11 का 01 मरीज, पांडूतला का 01 मरीज, कटंगी तहसील के ग्राम जराहमोहगांव का 01 मरीज शामिल है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है। कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट, बैहर एवं लांजी में 575 बेड एवं आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में आक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड का इंतजाम किया गया है। 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे की स्थिति में कोविड केयर सेंटर के 575 में से 100 बेड मरीजों से भरे हैं। 172 मरीजों को होम आईसोलेशन में भर्ती रखा गया है। कोरोना पाजेटिव 749 मरीजों को आरोग्या कसायम काढ़ा दिया जा रहा है। कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 31 हजार 455 सेंपल भेजे जा चुके है। इनमें से 28 हजार 591 सेंपल की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है।

Created On :   20 Oct 2020 8:52 AM

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story