- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट: 12 सितम्बर को डिजीटल गृह...
बालाघाट: 12 सितम्बर को डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन जिले के 7033 हितग्राहियों को कराया जायेगा गृह प्रवेश
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत दिनांक 12 सितम्बर 2020 को प्रात: 11 बजे कोविड-19 अवधि में राज्य स्तर पर 2.00 लाख आवासों का डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में संपन्न हो रहा है। जिसमें बालाघाट जिले के 7033 निर्मित आवासों का डिजीटल गृह प्रवेश भी शामिल है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा महेश्वरी ने बताया कि कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विकासखंड बैहर में 168, बालाघाट में 835, बिरसा में 193, कटंगी में 816, खैरलांजी में 958, किरनापुर में 715, लालबर्रा में 870, लांजी में 1285, परसवाड़ा में 535 एवं विकासखंड वारासिवनी में 658 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इस प्रकार जिले में कोविड-19 के दौरान कुल 7033 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इन आवासों के 7033 हितग्राहियों को 12 सितम्बर को आयोजित डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम से गृह प्रवेश कराया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती महेश्वरी ने बताया कि 12 सितम्बर को आयोजित हो रहे डिजीटल कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़नें के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक https://pmevents.ncog.gov.in/ प्रदान किया गया है। कार्यक्रम से मोबाईल/कम्प्यूटर के माध्यम से जुड़ने के लिए वेबकास्ट लिंक https://pmindiawebcast.nic.in/ प्रदान किया गया है। डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम जिला/जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
Created On :   12 Sept 2020 3:15 PM IST