बाइक- स्कूटी की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

One killed, one injured in bike - scooty collision
बाइक- स्कूटी की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
एक्सीडेंट बाइक- स्कूटी की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा अकोला मार्ग पर रेलवे गेट के पास स्कूटी बाइक और बुलेट बाइक के बीच हुई मामूली टक्कर से बुलेट सवार दो लोग नीचे सड़क पर गिर कर घायल हो जाने की घटना घटी। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए अमरावती भिजवाया गया। उपचार के दौरान बुलेट चालक की मौत हो जाने की जानकारी ग्रामीण पुलिस ने दी वही बुलेट पर सवार महिला भी जख्मी हो गई, जिसपर अमरावती के अस्पताल में उपचार शुरू होने की जानकारी भी ग्रामीण पुलिस स्टेशन से प्राप्त हुई है। घायल और मृतक दोनों भी यवतमाल के निवासी है। खबर लिखी जाने तक इस मामले की शिकायत कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं होने के कारण मृतक और घायल के नाम नहीं मिल पाए। बुलेट और स्कूटी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पुलिस स्टेशन में जमा किया है। बुलेट का नम्बर MH-29BH-3202 तथा स्कूटी का नम्बर MH- 27 AM- 3602 बताया गया है।

Created On :   30 Nov 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story