- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पानी का टैंकर पलटने से एक छात्र की...
पानी का टैंकर पलटने से एक छात्र की मौत, दो घायल
डिजिटल डेस्क बालाघाट। यहां पानी का एक टैंकर पलट जाने से उस पर बैठे एक बालक की जहां मौत हो गई वहीं ट्रेक्टर सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट जिला मुख्यालय से 8 किमी की दूरी पर स्थित अंतरराज्यीय लालबर्रा-सिवनी मार्ग के ग्राम कनकी में पानी टैंकर पलट जाने से 16 वर्षीय स्कूल छात्र आशीष मेश्राम पिता बलराम मेश्राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए।
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणजनों के अनुसार किरनापुरे परिवार में शादी के लिए पंचायत की ओर से टैंकर में पानी प्रदाय करने हेतु शनिवार को उक्त टैंकर जो कि पंचायत से अनुबंधित था, को लेकर चालक के रूप में ट्रेक्टर मालिक का भाई राहुल लिल्हारे उपसरपंच के खेत से बोर से पानी भरकर विवाह स्थल के लिए बंजारी आवास टोला के लिए निकला था। चालक द्वारा टे्रक्टर में 16 वर्षीय छात्र आशीष मेश्राम को भी बिठालकर ले जाया ता रहा था और साथ में एक अन्य रिश्तेदार भी उक्त ट्रेक्टर परसवार था तभी अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रेक्टर में बैठा आशीष जमीन पर जा गिरा।
इसी समय पानी का टैंकर भी ठीक उसी जगह जा गिरा जहां आशीष गिरा था। चंद सेकेंड में घटित इस घटना में आशीष टैंकर की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए । ट्रेक्टर में बैठे दो लोग भी इस घटना में बुरी तरह जख्मी हुए हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चूंकि ट्रेक्टर में पानी का टेेंकर जुड़ हुआ था जिसकी चपेट में छात्र आशीष मेश्राम आकर दब गया और मौके पर ही बालक की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक राहुल एवं उसके एक अन्य रिश्तेदार को चोटे आई है। अस्पताल चौकी में पुलिस ने उक्त दुर्घटना पर मर्ग कायम कर लालबर्रा थाने को तहरीर विवेचना के लिए भेजी गई है। लालबर्रा थाना प्रभारी के अनुसार उक्त मामले में जांच कर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। मृतक बालक का अंतिम संस्कार पीएम के बाद परिजनों द्वारा किया गया।
Created On :   12 May 2018 7:21 PM IST