- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Order for eviction of son and daughter-in-law from elderly property - Senior Citizen Tribunal ruled
दैनिक भास्कर हिंदी: बुजुर्ग की संपत्ति से बेटे व बहू की बेदखली के आदेश - सीनियर सिटीजन अधिकरण ने सुनाया फैसला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीनियर सिटीजन अधिकरण ने एक बुजुर्ग को राहत प्रदान करते हुए उसके बेटे और बहू को उसकी संपत्ति से बेदखल करने के आदेश दिए हैं। यह मामला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अधिकरण में दायर किया गया था। अधिकरण ने आदेश का पालनसुनिश्चित कराने के निर्देश कोतवाली थाने के टीआई को दिये है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर के अनुसार दमोह रोड चेरीताल वार्ड नंबर-27 निवासी 71 वर्षीय सोमनाथ चौधरी को उनका बेटा और बहू प्रताडि़त करके उनका मकान अपने नाम पर कराने का दवाब बना रहे थे। इतना ही नहीं आवेदक बुजुर्ग को छेडख़ानी व घरेलू हिंसा जैसे मामले में फंसाने की धमकियां भी दी जा रहीं थी। इस पर पीडि़त वृद्ध ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर अपनी समस्याएं बताईं। प्राधिकरण ने मामले में विधिक सहायता उपलब्ध कराते हुए प्रकरण सीनियर सिटीजन अधिकरण ने दायर किया, जहां से आवेदक बुजुर्ग को राहत मिली।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर