सड़क हादसे में दो कॉलेज छात्राओं की दर्दनाक मौत

Painful death of two college girl students in road accident
सड़क हादसे में दो कॉलेज छात्राओं की दर्दनाक मौत
सड़क हादसे में दो कॉलेज छात्राओं की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट। 28 फरवरी की दोपहर महाविद्यालय से अपनी एक्टिवा मोटर सायकिल से घर लौट रही दो छात्रायें की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जहां एक छात्रा ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, वहीं दूसरी छात्रा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बैहर रोड मार्ग में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक और परिचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वहीं घटना को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते नगर में बढ़ रहे सड़क हादसे को लेकर प्रशासनिक चूक को इसका जिम्मेदार बताया। बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे में था। घटना के बाद एसडीएम चंद्रप्रताप गोहल, तहसीलदार रामबाबु देवांगन, सीएमओ दिनेश बाघमारे, थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते, यातायात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और घटना के बाद बिगड़ रहे हालत पर लोगों से चर्चा कर उसे शांत कराया।
कॉलेज के बाद घर लौट रही थी आयुषी और तितिक्षा
केन्द्रीय विद्यालय भरवेली के कैंपस में निवासरत 20 वर्षीय आयुषी पिता राजेश बागड़े और तितिक्षा पिता पी.एस. कुर्वेती जटाशंकर कॉलेज में बीएससी फायनल ईयर की छात्राये थी। जो आज प्रतिदिन की तरह कॉलेज में क्लास और प्रेक्टिकल के बाद एक्टिवा वाहन क्रमांक एम.पी. 50 एस 7944 से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान ही पार्षद शफकत खान के घर के थोड़ा आगे पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी. 20 एचबी 0717 की चपेट में आ गई। जिससे ट्रक के चक्के में दबने से दोनो की मौत हो गई। बताया जाता है कि आयुषी की माताश्री और तितिक्षा के पिता केन्द्रीय विद्यालय में कार्यरत है, जिसके कारण उनका पूरा परिवार केन्द्रीय विद्यालय कैंप में निवासरत था। जहां से ही दोनो ही छात्रायें एक ही कक्षा में होने से साथ आते-जाती थी।
मार्ग को वाहनों के लिए वन-वे किये जाने की मांग
आज जुमा होने से क्षेत्रीय लोग जुमे की नमाज के बाद घर लौट ही रहे थे कि इस दौरान हुए हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुस्लिम भाईयों ने दौड़कर तत्काल ही आ रही एक एम्बुलेंस में लहुलुहान हालत में छात्राओं को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगो ने मार्ग पर वाहनों की लगातार आवाजाही पर विराम लगाने की मांग करते हुए मार्ग को भारी वाहनों के लिए वन-वे किये जाने की मांग की।
 

Created On :   28 Feb 2020 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story