हितग्राहियों के नाम जोड़ने व पृथक करने की कार्यवाही का पर्यवेक्षण करने पंचायतवार नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हितग्राहियों के नाम जोड़ने व पृथक करने की कार्यवाही का पर्यवेक्षण करने पंचायतवार नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त

डिजिटल डेस्क, दतिया। संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणी के स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापित हितग्राही एवं वर्तमान में सम्मिलित पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को जोड़कर नवीन पात्रता पर्ची जारी करने एवं अनुपलब्ध हितग्राहियों (मृत, डुप्लीकेट, विवाह एवं अन्य कारणों से परिवार में नहीं रहने वाले) को पृथक करने हेतु दिनांक 30 जुलाई से 15 अगस्त तक अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्री रोहित द्वारा आदेश जारी कर हितग्रहियों के नाम जोड़ने व पृथक करने की कार्यवाही का पर्यवेक्षण करने के लिए पंचायतवार नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी की नियुक्ति किये है। पंचायतवार जिन्हें नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है उनमें जनपद पंचायत सेवढ़ा के लिए भगुवापुरा, रामपुराखुर्द, बडोखरी, जसावली, परसोदाबामन, मोहनपुरा, इटोदा नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव, सहयोगी अधिकारी श्री अखिलेश दिवोलिया, मुरगुंवा, बागपुरा, ऊचिया, पडरी, ररूआजीवन बागुर्दनफिरोज, लोधीपुरा के लिए श्री राजेन्द्र गुर्जर, श्री वीरेन्द्र गौड़, अतरैटा, मरसेनीखुर्द, मरसेनीबुजुर्ग, रूवाहा, बस्तूरी, दभैरा, कटापुर, रमदेवा, मोहनाजाट के लिए श्री एसएस कुशवाह, श्री टीआर अहिरवार, भदोना, भरसूला, सिलोरी, सुनारी, उचाड़, बरजोरपुरा, खड़ौआ, रमगढ़ा, देगुवांगूजर, लांच, तिगरू के लिए श्री आरएल खरे, श्री महेन्द्रप्रताप दोहरे, टोड़ापहाड़, सेगुवा, कंजोली, कुलैथ, जोनिया, बरगुवां, खैरोनाघाट, पचौखरा, बिलासपुर, भरौली, चकबैना के लिए श्री उमेश शर्मा, श्री बद्रीप्रसाद अहिरवार, दोहर, पिपरौआ, देलुआ, लहराकलां, खैरोना, खैरीदेवता, परसोदागूजर, सिकरी, भड़ौल कुदारी के लिए श्री आरके जैन, श्री दिनेश गुप्ता, थरेट, चीना, भोवईबुजुर्ग, महरोली, ईगुई, खंजापुरा, दिगुवां, मलियापुरा के लिए श्री आरएन शर्मा, श्री सुरेश गहलोत, धीरपुरा, छिकाऊ, ररूआराय, जिगिनिया, जुझारपुर, खजूरी, इकोना के लिए श्री हरनोद शर्मा, श्री मनोज कौशिक, दरयापुर, हेतमपुरा, देभई, सिरसा, दुवपुरा, दावनी, अटरा, खमरौली, बिसोर, नहला, बेरछा के लिए श्री प्रदीप तिवारी, श्री आरडी राजपूत, रूहेरा, नामडाडा, कसेरूआ, मेवली, बिजोरा, मगरोल, गुमानपुरा, बधावली, डिरोलीपार, ग्यारा के लिए श्री ओएन गुप्ता, श्री बारेलाल कदम रहेंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत दतिया के लिए बड़ोनकला, गोरा, पचोखरा, बडेरा, बेहरूका, बामरोल, उपरांय, सीतापुर, बानोली के लिए श्री हीरेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री राजकुमार अहिरवार, लमकना, बिल्हारीखुर्द, सहदौरा, भासड़ाकला, भासड़ाखुर्द, गोंधारी टका, सनाई, छता, सतारी के लिए श्री आरएस परिहार, श्री मधुसूदन तिवारी, बिलोनी, खदरावनी, नौनेर, हतलई, पलोथर, जिगना, सलैयापमार, रिछारी, गोविन्दपुर, रामसागर, सनोरा, राजपुर के लिए श्री अरविन्द उपाध्याय, श्री पातीराम सुमन, डगराकुआं, हिनौतिया, रावरी, बरगांय, सिनावल, महेवा, मुरेरा, गढ़ी, डोंगरपुर के लिए श्री एमपी बाथम, श्री श्यामलाल, राजापुर, पठरा, इकारा, धवारी, ललउआ, गुजर्रा के लिए श्री मधुर खर्द, श्री हरीश प्रजापति, सेरसा के लिए श्री जेपी अड़जरिया, खिरियाघोघू, बुहारा, राधापुर, गुलमउ, सड़वारा, इमिलिया, बीकर, बहादुरपुर, विडनिया, करखड़ा के लिए श्री मनीश उदैनिया, श्री प्रहलाद माहौर, ऐरई, भदूमरा, हिड़ोरा, बड़गौर, औरीना, रावबुजुर्ग, जौन्हार, कुरथरा, सिजौरा, घूघसी के लिए श्री एपीएस भदौरिया, श्री रमेशचन्द्र नरवरिया, झडि़या, रेड़ा, रिछरा, सिरोल, बुधेड़ा, पठारी, जनोरी, सिंधवारी के लिए श्री अनिल अवस्थी, श्री अरूण पाठक, करारीखुर्द, लरायटा, तगा, निचरौली, भागौर, दुर्गापुर, बाजनी, अगोरा, चितुवां, गंधारी, चिरूला, डगरई के लिए श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री विवके त्रिपाठी, तरगुवां, सिमरिया, देवरा, रिछार, कामद, उनाव, भदेवरा, परासरी के लिए श्री अखिलेष शुक्ला, श्री जितेन्द्र पुरोहित, नयागांव, चिरोली, अकोला, सेमई, कुरेठा, लेतरा, कुम्हेड़ी के लिए श्री ऐके जैन, श्री परमाल सिंह, सासूती, कुसौली, बसवाहा, दुरसड़ा, दरयापुर, दिसवार, नदाई, गुढ़ा, चरबरा, सुजेड़, भिटोरा के लिए श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री गौतमराम भगत, हतलव, बनवास, कटीली, कमरारी, गरेरा, नुनवाहा, खमेरा, उदगृवां के लिए श्री पीके मिश्रा, श्री रामकुमार गुप्ता, बसई, लखनपुर, मकड़ारी, नयाखेड़ा, उर्दना, बरधुवां, सांकुली, मुडरा, जैतपुर, सतलोन, ठकुरपरा के लिए श्री गिरिराज दुबे, श्री जाकिर सिद्धकी रहेंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत भाण्ड़ेर के लिए आंसुली, सेंथरी, अहरौनी, नौगुवा, रिछौरा, भलका के लिए श्री एमएस अंब, श्री थान सिंह सुमन, उड़ीना, गोदन, तेड़ोत, कमलापुरी, सो

Created On :   11 Aug 2020 12:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story