कार्रवाई व्यापारी बनकर 40 लाख में पैंगोलीन का किया सौदा

Pangolin made a deal for 40 lakhs by becoming an action trader
कार्रवाई व्यापारी बनकर 40 लाख में पैंगोलीन का किया सौदा
वारासिवनी क्षेत्र का मामला कार्रवाई व्यापारी बनकर 40 लाख में पैंगोलीन का किया सौदा

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। वन्यप्राणी पैंगोलीन तस्करी मामले में वन विभाग ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। वन अमले की टीम ने खुद व्यापारी बनकर पहले तो 40 लाख रूपए में सौदा तय किया और सौदा तय होते ही आरोपियों को जिंदा पैंगोलीन के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है। घटना के संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा ने बताया कि सोमवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपी नरपतङ्क्षसह को पैंगोलीन के कारोबार में लिप्त होने की जानकारी के अनुसार पूछताछ के लिए लाया गया था। बयान के आधार पर पैंगोलीन का सौदा करते हुए वारासिवनी के प्रभुदयाल बिसेन एवं मुकेश हनवत दोनों नेवरगांव निवासी से वन अधिकारियों ने पैंगोलीन के बारे में जानकारी जुटाई और सौदा किया। आरोपियों ने उक्त पैंगोलीन सिवनी जिले के छपारा के आसपास से दिलाने की बात कहीं। इस आधार पर उन दोनो आरोपियों की निशानदेही पर बीती देर रात्रि में नागपुर रोड पर एक जीवित पैंगोलीन को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया, चूंकि उक्त घटना सिवनी के छपारा रेंज के अंतर्गत आने से मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जिंदा पैंगोलीन एवं आरोपी प्रभुदयाल और मुकेश को शुक्रवार 6 मई को कार्रवाई हेतु छपारा वन विभाग को सौंपा गया है। इस मामले में वारासिवनी वन अमले की टीम में प्रमुख परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा, रविन्द्र लड़कर, ताराचंद डोंगरे, वनपाल लोकेश टेंभरे, भवानी बिसेन, पवन पटले परिक्षेत्र सहायक एवं अशोक भालाधरे परि.सहा. के अलावा राजेन्द्र बिसेन के अलावा अन्य वनकर्मियों का सहयोग रहा।  

Created On :   7 May 2022 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story