- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- दतिया: पैरालीगल वालेंटियर्स गरीब व...
दतिया: पैरालीगल वालेंटियर्स गरीब व कमजोरों को न्याय दिलाने में अहम कडी साबित होगें - जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव
डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा जारी मॉड्यूल अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव के नेतृत्व में तथा अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री दिनेश कुमार खटीक के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालेंटियर्स को विभिन्न कानून एवं कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दिये जाने हेतु जिला दतिया, तहसील सेवढ़ा एवं भाण्डेर के पैरालीगल वालेंटियर्स का चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन जिला न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव द्वारा किया गया। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुये बताया गया कि पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य गॉव-गॉव जाकर न्याय से वंचित गरीब एवं असहाय लोगों को त्वरित न्याय प्राप्त करने के लिये उचित मार्ग बताना तथा न्याय प्राप्त करने में आमजन को विधिक जानकारी देकर तथा विधि के महत्वपूर्ण प्रावधानों से अवगत कराकर न्याय उपलब्ध कराने में मदद करना है तथा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा प्राधिकरण के उद्देश्य तथा कार्य आमजन तक पहुंचाना है श्री दिनेश कुमार खटीक अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा बताया गया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पैरालीगल वालेंटियर्स को चयनित कर विधिक प्रशिक्षण प्रदान करना है जिसके परिणाम स्वरूप विधिक सहायता प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों तक पहुंच सके और अंततः न्याय में पहॅुच में आने वाले अवरोधों को समाप्त किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दहेज प्रताडना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं मध्यप्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 एवं दीवानी विधि के विषय पर प्रशिक्षक के रूप में सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी, लैंगिक अपराधों के बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबध में श्री धीर सिंह कुशवाह संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया एवं राजस्व विधियों के संबध में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री महिपाल सिंह दतिया द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स को जानकारी प्रदान की गई।
Created On :   14 Oct 2020 3:08 PM IST