कलकत्ता से लौटे मरीज को आईसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

Patient returned from Calcutta admitted in Isolation ward
कलकत्ता से लौटे मरीज को आईसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती
कलकत्ता से लौटे मरीज को आईसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

अस्पताल ने संदिग्ध मरीज में कोरोना वायरस की नहीं की पुष्टि, मरीज की जा रही जांच-पनिका
डिजिटल डेस्क बालाघाट
। बालाघाट में भी कोरोना वायरस के संभावित मरीजों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें ऐसे मरीजों के उपचार के लिए सभी व्यवस्थायें की गई है। शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में कलकत्ता से लौटे कोबरा बटालियन के जवान को भर्ती कराया गया है। हालांकि सीएचएमओ पनिका और अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को कोरोना वाइरस का संभावित मरीज नहीं बताया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि विगत कुछ दिनों से इंफ्लुंजा से मरीज के पीडि़त होने के कारण उसके सांस में तकलीफ होने से उसे कोबरा बटालियन के अस्पताल से यहां लाकर भर्ती कराया गया है, जिसकी जांच की जा रही है और उस पर निगरानी रखी जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार कोबरा बटालियन का जवान कुछ समय पूर्व कलकत्ता के हावड़ा स्थित एक अपने गांव गया था। जहां से कुछ दिनों पूर्व उसके बटालियन में लौटने के बाद उसके बुखार और खांसी में कोई सुधार नहीं होने पर आज मरीज जवान, बटालियन के अस्पताल पहुंचा था। जहां डॉक्टर राजेश पुट्टा ने उसकी जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर उसे जिला चिकित्सालय लाया।
पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका नोवेल कोरोना वाइरस (कोविड-19) देश के अन्य हिस्सो में इसके संभावित मरीज मिलने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने देश के पूरे राज्य में इसकी रोकथाम को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिसके बाद सभी प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में भी लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित के दृष्टिगत, ऐतिहातन सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश जारी किये गये है।
 

Created On :   14 March 2020 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story