10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार 20 हजार की रखी थी डिमांड

Patwari arrested taking bribe of 10 thousand, demand was kept for 20 thousand
10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार 20 हजार की रखी थी डिमांड
10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार 20 हजार की रखी थी डिमांड

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । जमीन की फौती व नामांतरण के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस, जबलपुर की टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी शैलेंद्र हरीनखेड़े (38) को रंगेहाथ पकड़ा है। बुधवार को लोकायुक्त की सात सदस्यों की टीम तहसील कार्यालय पहुंची, जहां पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पटवारी से टीम पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, जबलपुर निवासी अभय मेश्राम (24) की गायखुरी, बालाघाट में करीब 5 एकड़ जमीन है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। उक्त जमीन की फौती व नामांतरण के लिए श्री मेश्राम ने पटवारी शैलेंद्र हरीनखेड़े से कुछ दिन पूर्व संपर्क किया था। इस कार्य के लिए पटवारी द्वारा दो किस्तों में 20 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। बुधवार को जब श्री मेश्राम रिश्वत की पहली किस्त लेकर कार्यालय पहुंचे, तब लोकायुक्त की टीम पहले से वहां मौजूद थी। जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम अपनी जेब में रखी, उसी दौरान टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। 
इनका कहना है
प्रार्थी अभय मेश्राम द्वारा 13 जुलाई, 2021 को लोकायुक्त कार्यालय, जबलपुर आकर एक आवेदन दिया गया था। जिसमें उसने पटवारी द्वारा जमीन की फौती व नामांतरण कार्य के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई। जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है। 
स्वप्निल दास, निरीक्षक, लोकायुक्त, जबलपुर
 

Created On :   28 July 2021 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story