लौंगुर घाटी में सड़क हादसा, स्टेट बैंक डिप्टी मैनेजर सहित परिचालक की मौत

Pickup collide with tree at longur valley, two died in accident
लौंगुर घाटी में सड़क हादसा, स्टेट बैंक डिप्टी मैनेजर सहित परिचालक की मौत
लौंगुर घाटी में सड़क हादसा, स्टेट बैंक डिप्टी मैनेजर सहित परिचालक की मौत

डिजिटल डेस्क बालाघाट। विश्रामपुर स्टेट बैंक शाखा से बालाघाट के मुख्य स्टेट बैंक शाखा में स्थानांतरित होकर पहुंचे डिप्टी मैनेजर आदित्य कुमार पिता अर्जुनप्रसाद विश्रामपुर से बालाघाट शिफ्ट होने घरेलु सामान एक पिकअप वाहन में लेकर आ रहे थे। इस दौरान ही आज सुबह लौंगुर घाटी के जंगल में तेज रफ्तार पिकअप वाहन पेड़ से जा टकराया। जिसमें 27 वर्षीय डिप्टी मैनेजर आदित्य कुमार सहित परिचालक छत्तीसगढ़ के रामानुज नगर अंतर्गत नर्मदापारा, सूरजपुर निवासी 19 वर्षीय अवध कुमार पिता हरीप्रसाद यादव की मौत हो गई।

मूलत: बिहार, मुंगेर के संग्रामपुर निवासी युवा डिप्टी मैनेजर आदित्य कुमार बीती रात विश्रामपुर से पिकअप वाहन क्रमांक CG 29 A 3510 में घरेलू सामान लेकर आ रहे थे। वाहन को चालक सूरजपुर निवासी 20 वर्षीय कालका प्रसाद पिता भैयालाल कुशवाहा चलाकर लेकर आ रहा था। जिसके साथ उसका साथी अवध कुमार और डिप्टी बैंक मैनेजर आदित्य कुमार भी बैठकर आ रहे थे। चिखलाझोड़ी से आगे लौंगुर घाटी के जंगल में पिकअप वाहन के चालक कालकाप्रसाद से वाहन असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। जिससे पिकअप वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे वाहन में दबे आदित्य कुमार और अवध की मौत हो गई। जबकि चालक कालकाप्रसाद के बांया हाथ टूट गया है। घटना के बाद चालक दहशत में है। जिसका ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

घटना की जानकारी के बाद रूपझर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर किसी तरह से वाहन में फंसे दोनो युवकों के शव को बाहर निकाला और उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में बैंककर्मी मौजूद थे।

बीते सोमवार लिया था स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में डिप्टी मैनेजर का पदभार
युवा बैंक अधिकारी आदित्य ने पिछले सोमवार को यहां पर अपना पद भार ग्रहण किया था और वे अपना पूरा सामान लेकर यहां अपना निवास लेकर रहने की तैयारी में आ रहे थे ।

Created On :   21 May 2018 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story