पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह, दो थानों की टीम ने की कार्रवाई

Police arrested interstate ganja smuggler gang, two police station team took action
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह, दो थानों की टीम ने की कार्रवाई
25 किलों 300 ग्राम गांजे के साथ दो वाहन किए गए जब्त पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह, दो थानों की टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,बालाघाट। अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह को पकडऩे में पुलिस ने कामयाबी हासिल की हैं। ग्रामीण थाना और परसवाड़ा पुलिस की अलग-अलग संयुक्त कार्रवाई के चलते इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। ग्रामीण थाना पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों के कब्जे से 21 किलो गांजा जब्त किया हैं जिसकी बाजार कीम 3 लाख 15 हजार रूपए हैं एवं एक डिजायर कार करीब 7,00,000 रूपए को जब्त किया हैं। वहीं परसवाड़ा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 70,000 रूपए एवं एक स्वीफ्ट डिजॉयर कीमत 3,00,000 रूपए को जब्त किया हैं। 

सूचना की तस्दीक बाद गठित की गईं थी टीम 

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी से अवगत कराते हुए एसपी समीर सौरभ ने बताया कि विगत कुछ दिनों से पुलिस को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी, कि बड़ी मात्रा गांजा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से यहां तस्करों के द्वारा लाया जा रहा था। सूचना की तस्दीक उपरांत विभिन्न टीमों का गठन कर अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के बारे में सूचना एकत्रित की गईं। 

कुल 3 लाख 80 हजार कीमत का गांजा

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गत 2 एवं 3 दिसम्बर की दरम्यानी रात्रि पुलिस द्वारा गांजा तस्कर के मुख्य आरोपियों को बड़ी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई जिले के परसवाड़ा और ग्रामीण थाना के  द्वारा की गईं। इन दोनों ही प्रकरणों मेें 25 किलो 300 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 3,80,000 एवं दो वाहन 10,00,000 रूपए के जब्त किए गए हैं।

पहला मामला: ग्रामीण थाना, 6 आरोपी शामिल

पहला मामला ग्रामीण थाना अंतर्गत हुई कार्रवाई में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों में मोहित पिता स्व. संतोष चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम शेरपार थाना परसवाड़ा, राकेश पिता गुलाब उइके 61 वर्ष निवासी नैनपुर जिला मंडला, गिरीश पिता प्रभु वागड़े 25 वर्ष निवासी थाना पवनी जिला भंडारा महाराष्ट्र, विपुल पिता विनायक गजभिए 24 वर्ष निवासी ग्राम वरठी थाना वरठी जिला भंडारा महाराष्ट्र, वेदांक उर्फ मन्नु पिता राजकोमल बिसेन 22 वर्ष निवासी परसवाड़ा जिला बालाघाट, मनोज लिल्हारे पिता स्व.भरतलाल लिल्हारे 41 वर्ष निवासी डोंगरमाली थाना रामपायली जिला बालाघाट को गिरफ्तार किया हैं। इन सभी आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र.269/ 2022 धारा 8,20 स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। 

दूसरा मामला: परसवाड़ा थाना, 5 आरोपी शामिल

इधर दूसरे मामले में परसवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों में प्रमोद पिता कमलप्रसाद चतुर्वेदी 55 वर्ष निवासी शेरपार ग्राम परसवाड़ा, योगित पिता भूमेश्वर बोपचे 22 वर्ष निवासी शेरपार ग्राम परसवाड़ा, प्रकाश उर्फ कुंजीलाल बघेल पिता स्व.शिवलाल बघेल 40 वर्ष निवासी भोरवाही परसवाड़ा, संजय पिता दुलीचंद पटेल 42 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी जिला मंडला, गोवर्धन पिता भीकमलाल पटेल 71 वर्ष निवासी अंजनियां जिला मंडला शामिल हैं। इन आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 173/2022, धारा 8,20, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया हैं। 

इनकी रही भूमिका 

गांजा तस्करी के इस दोनो हीं मामले में आरोपियों को धर दबोचने में प्रमुख रूप से ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वासकले, उनि. विरेन्द्र सिंह धाकड़, सउनि विनोद ठाकुर, कार्य प्र.आर. कृष्ण कुमार पटले, आर. अरविंद गुर्जर, हेमंत बिसेन, मुनेश्वर भगत, पंकज बघेल, रविशंकर गोरीया तथा थाना परसवाड़ा के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह बघेल, उनि.पंकज शाक्य, आर.ओमप्रकाश बोपचे, सुरेश पन्द्रे,  प्रवीण जाट, किशोर बिसेन, अजय मरकाम की सरहानीय भूमिका रही।

Created On :   3 Dec 2022 1:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story