कोरोना से बचाव की पुलिस ने लोगों को दी जानकारी

Police gave information to people to protect against Corona
कोरोना से बचाव की पुलिस ने लोगों को दी जानकारी
टिकुरिहा कोरोना से बचाव की पुलिस ने लोगों को दी जानकारी

डिजिटल डेस्क  टिकुरिहा .। लगातार बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशानुसार धरमपुर थाना पुलिस द्वारा गांव-गांव पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी मकर संक्राति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज १२ जनवरी की दोपहर धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी अपने थाना क्षेत्र के ग्राम छतैनी पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों से जनसंवाद स्थापित करते हुए उन्हें मकर संक्राति पर्व कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक मनाने की समझाईश दी गई। इसके अलावा उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा हमेशा मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्यायें भी सुनीं। जनसंवाद के दौरान थाना प्रभारी के साथ एएसआई हरिशचंद्र राठौर, आरक्षक प्रदीप हरदैनिया आदि पुलिस बल मौजूद रहा।

Created On :   13 Jan 2022 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story