- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- सराफा कारोबारी के पास मिले करोड़ों...
सराफा कारोबारी के पास मिले करोड़ों के आभूषण, पुलिस कर रही है जांच
डिजिटल डेस्क बालाघाट । बुधवार की शाम किरनापुर पुलिस ने एक सराफा कारोबारी के पास से तकरीबन ढाई करोड़ रूपए के मिले आभूषण की जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार उक्त कारोबारी के पास लगभग तीन किलो सोने के जेवरात होना कहा जा रहा है। दोपहर 4 बजे के बीच मुखबिर की सूचना पर किरनापुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे एवं उनकी टीम ने रजेगांव चेकपोस्ट पर बालाघाट की ओर से जा रही एक सफेद कलर की स्वीप्ट कार को रोककर उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले है। कार में सोने के आभूषण लेकर जा रहे व्यापारियों ने कहा कि आभूषणों का बिल उनके पास है। बहरहाल किरनापुर पुलिस ने सोने के आभूषणों को बरामद कर इसकी जांच शुरू कर दी है। किरनापुर पुलिस ने रजेगांव चेकपोस्ट में कार्यवाही करते हुए जिस सफेद स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 07 एएम 4644 से स्वर्ण आभूषण बरामद किये है उस कार में चार व्यापारी भी बैठे थे। हालाकि कारोबारियों का कहना है कि उनके पास सभी आभूषणों के बिल रखे हुए है और वे बालाघाट से दीपोत्सव पर्व को लेकर बालाघाट के ज्वेलर्स कारोबारियों को आभूषण दिखाकर लौट रहें थे। हालाकि आभूषणों के परीक्षण एवं बिल के दस्तावेज प्रस्तुत को लेकर इंतजार किया जा रहा था। इस संबंध मे अभी कुछ भी स्पष्ट नही कहा जा सकता है। जेवरात ले जा रहें दुर्ग के कारोबारी सुमित, गोपालचंद, मुकेश और भगवानराम शामिल थे।व्यापारियों का कहना है कि वे बालाघाट से स्वर्ण आभूषण दिखाकर लौट रहे थे , रजेगांव में किरनापुर पुलिस ने जो कार्रवाई की है वह वैधानिक नहीं है ।
इनका कहना है
मुखबिर से किरनापुर पुलिस को सूचना मिली थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए रजेगांव चेकपोस्ट में बालाघाट की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्वीप्ट कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से स्वर्ण आभूषण मिले है। जिसकी ढ़ाई करोड़ रूपये है ।
Created On :   5 Oct 2017 12:50 PM IST