- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- डाक्टरों के साथ गाली गलौच: सामूहिक...
डाक्टरों के साथ गाली गलौच: सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी के बाद दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क अनूपपुर। मंगलवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा डॉक्टर से इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर गाली गलौज किए जाने के मामले पर अपना विरोध जताते हुए एक घंटे तक अस्पताल में बिना इलाज किए आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज नहीं किए जाने पर 24 घंटे के सामूहिक रूप से इस्तीफा दिए जाने की चेतावनी दी गई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह है मामला
कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम दुलहरा निवासी नर्मदा प्रसाद पटेल के द्वारा अपनी 7 वर्षीय पुत्री प्रिंसी पटेल को पीलिया व रक्त की कमी होने पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था। जहां उपचार के दौरान 12 अक्टूबर की शाम मरीज की मौत हो गई। इसके पश्चात जहां मृतिका के परिजनों द्वारा चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए थे वहीं डा. हेमेन्द्र चौहान के साथ परिजनों के गाली गलौज करने का आरोप था।
किया विरोध प्रदर्शन
सोमवार को जहां डॉ. हेमेन्द्र चौहान से गाली गलौज किए जाने और अस्पताल के कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर एसडीएम अनूपपुर को शिकायत कर अपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग डॉक्टर संघ के द्वारा की गई थी लेकिन मामला दर्ज न होता देख डॉक्टरों के द्वारा जिला अस्पताल परिसर में घटना के विरोध में कई घंटे तक धरने में बैठकर विरोध जताया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने केस दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया।
दो लोगों पर हुआ केस दर्ज
डॉक्टरों के विरोध के बाद कोतवाली पुलिस ने डा. हेमेन्द्र चौहान की शिकायत पर आरोपी पीयूष पटेल और राजा पटेल निवासी दुलहरा के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 353, 506, 186, 34 और एमपी डॉक्टर या अस्पताल से संबंधित अधिनियम 2008 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में डॉक्टर ने कहा कि बीमारी की वजह से बालिका की मौत होने के बाद अस्पताल स्टाफ के समक्ष आरोपियों के द्वारा कालर पकडकऱ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
Created On :   17 Oct 2017 7:06 PM IST