- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सडक दुर्घटना प्रकरणों में पुलिस की...
सडक दुर्घटना प्रकरणों में पुलिस की तत्परता हेतु थाना प्रभारी सिमरिया पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क मोहन्द्रा.। 26 जनवरी 2022 को पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के द्वारा थाना सिमरिया क्षेत्र अंतर्गत एक्सीडेंट के मामलों में तत्परता पूर्वक त्वरित कार्यवाही करने पर थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, आरक्षक राहुल गुर्जर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। गौरतलब है कि दिनांक 22 दिसंबर 2021 को ग्राम रेकरा के पास एक बस के अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी एवं कई व्यक्ति घायल अवस्था में मरणासन्न स्थिति में थे जिन्हें थाना सिमरिया में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा तत्परता पूर्वक ड्यूटी करते हुए बस के नीचे दबे हुए व्यक्तियों को स्थानीय संसाधनों के माध्यम से बस को उठाकर घायलों को बाहर निकाला था एवं उनकी जान बचाई जा सकी थी। इस घटना के तत्काल बाद ही थाना प्रभारी सिमरिया के द्वारा वाहन दुर्घटना में कमी लाने की प्रयासों के अंतर्गत एक्सीडेंट के संभावित स्थलों पर विजिबिलिटी स्पष्ट करने के लिए पेड़ों की टहनियों की छटाई एवं रेड कलर के लाइट रिफ्लेक्टर लगवाई गई थी।
Created On :   28 Jan 2022 10:44 AM IST