- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- पुलिस ने इनकम टैक्स को सौंपा करोड़ों...
पुलिस ने इनकम टैक्स को सौंपा करोड़ों के आभूषण का मामला
डिजिटल डेस्क बालाघाट। किरनापुर पुलिस द्वारा बीते 4 अक्टूबर को रजेगांव चेकपोस्ट में सफेद कार से बरामद किए गए 11 किलो 389 ग्राम सोना बरामदगी की जांच करने संयुक्त आयकर निदेशक और आयकर निरीक्षक की टीम आज दोपहर किरनापुर पहुंची। जहां पुलिस ने इस मामले को इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है, वहीं आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने पुलिस से मामला लेने के बाद पकड़ाए गए सोने को अपने कब्जे में लेकर इसे लेकर जाते समय पुलिस द्वारा कार से पकड़े गए दुर्ग के चार व्यापारियों से थाने में ही घंटो पूछताछ की। इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी जिससे पता नहीं चल पाया है कि दुर्ग के व्यापारियों ने सोना से संबंधित क्या जानकारी दी है।
बंद कमरे में व्यापारियों से पूछताछ
गुरूवार को दोपहर आयकर विभाग जबलपुर से संयुक्त आयकर निदेशक श्री जमाल तीन अपने दो सहयोगियों के साथ किरनापुर पुलिस पहुंचे। जहां विधिवत पुलिस से मामला हाथ में लेने के बाद आयकर विभाग की टीम ने पुलिस द्वारा बरामद किए गए 11.389 किलोग्राम सोने के आभूषणों को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद दुर्ग के सभी चारों व्यापारियों से आयकर की टीम ने बंद कमरे में बरामद सोने के स्त्रोत और उसके कागजातों की जानकारी ली। इस मामले को लेकर पिछले कई दो दिनों से बाजार क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं । पकड़े गए सोना की मात्रा को लेकर भी पुलिस की भूमिका पर अंगुली उठाई जा रही है।
Created On :   6 Oct 2017 6:43 PM IST