- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Policeman absconded with two and a half weighing bracelets from an old woman
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिसकर्मी बताकर वृध्द महिला से ढाई तोले के कंगन लेकर फरार हो गए ठग

डिजिटल डेस्क बालाघाट । दोपहर लगभग 12 बजे नगर के व्यस्ततम चौक में 86 वर्षीय महिला से ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते ठगी की शिकार महिला से घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान पुलिस ने महिला को लेकर पूरे शहर सहित शहर मुख्यालय से लगे क्षेत्र तक वाहन से संदिग्ध आरोपियों को तलाशने का भी काम किया, लेकिन ठगी करने वालो का कोई पता नहीं चल सका है। जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।
दवाई लेने जा रही थी वृध्दा
बताया जाता है कि स्टेशन रोड निवासी वयोवृद्ध महिला नलिनी पति कमलाकर गर्दे दोपहर घर से हनुमान चौक स्थित दवा दुकान में दवा खरीदने पहुंची थी, जहां से दवा लेने के बाद जब वह वापस हो रही थी, इस दौरान ही एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे कहा कि आपको पुलिसवाले साहब बुला रहे हंै, चूंकि महिला ने मॉस्क नहीं पहना था, इसलिए महिला व्यक्ति के बताये अनुसार कुछ दूरी पर खड़े अन्य व्यक्ति के पास पहुंची, जहां उन्होंने महिला से कहा कि भीड़भाड़ ज्यादा है, इसलिए आप पहने जेवर उतारकर हमें दे, हम आपको घर पहुंचा देते है। जिनके कहने पर महिला ने हाथ में पहने लगभग ढाई तोले के सोने के दो कंगन उतारकर उन्हें दे दिया। जिसके बाद दोनो व्यक्ति महिला को लेकर कुछ दूर ले जाने के बाद छोड़कर फरार हो गये। जिसे देखकर वयोवृद्ध महिला हड़बड़ा गई, चूंकि जब तक वह शोर मचाती, ठग, उसकी आंखो से ओझल हो चुके थे।
वकील को दी घटना की सूचना
अपने साथ हुई घटना की जानकारी महिला ने हनुमान चौक स्थित निवासरत वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष शुक्ला को दी। जिसके बाद अधिवक्ता संतोष शुक्ला द्वारा इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी गई। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की छानबीन के लिए सीसीटीव्ही को खंगाल रही हैं। बहरहाल ठगी की शिकार महिला द्वारा परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की गई हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है
दोपहर को हनुमान चौक में एक वयोवृद्ध महिला के पास एक व्यक्ति आया है और उसे पुलिसवाले बुलाकर कहकर अपने साथ लेकर अपने साथी के पास गया। जहां उन्होंने महिला से लगभग दो से ढाई तोले सोने के जेवरात की ठगी कर ली है। मामले में महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
विजयसिंह परस्ते, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला - किसानों ने की खदेडऩे की कोशिश
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के तुमसर में पहुंचा टिड्डी दल - बालाघाट में किसान अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 06 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर हुई मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हुई