- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Policeman absconded with two and a half weighing bracelets from an old woman
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिसकर्मी बताकर वृध्द महिला से ढाई तोले के कंगन लेकर फरार हो गए ठग

डिजिटल डेस्क बालाघाट । दोपहर लगभग 12 बजे नगर के व्यस्ततम चौक में 86 वर्षीय महिला से ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी विजयसिंह परस्ते ठगी की शिकार महिला से घर जाकर मुलाकात की। इस दौरान पुलिस ने महिला को लेकर पूरे शहर सहित शहर मुख्यालय से लगे क्षेत्र तक वाहन से संदिग्ध आरोपियों को तलाशने का भी काम किया, लेकिन ठगी करने वालो का कोई पता नहीं चल सका है। जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।
दवाई लेने जा रही थी वृध्दा
बताया जाता है कि स्टेशन रोड निवासी वयोवृद्ध महिला नलिनी पति कमलाकर गर्दे दोपहर घर से हनुमान चौक स्थित दवा दुकान में दवा खरीदने पहुंची थी, जहां से दवा लेने के बाद जब वह वापस हो रही थी, इस दौरान ही एक व्यक्ति उसके पास आया और उसे कहा कि आपको पुलिसवाले साहब बुला रहे हंै, चूंकि महिला ने मॉस्क नहीं पहना था, इसलिए महिला व्यक्ति के बताये अनुसार कुछ दूरी पर खड़े अन्य व्यक्ति के पास पहुंची, जहां उन्होंने महिला से कहा कि भीड़भाड़ ज्यादा है, इसलिए आप पहने जेवर उतारकर हमें दे, हम आपको घर पहुंचा देते है। जिनके कहने पर महिला ने हाथ में पहने लगभग ढाई तोले के सोने के दो कंगन उतारकर उन्हें दे दिया। जिसके बाद दोनो व्यक्ति महिला को लेकर कुछ दूर ले जाने के बाद छोड़कर फरार हो गये। जिसे देखकर वयोवृद्ध महिला हड़बड़ा गई, चूंकि जब तक वह शोर मचाती, ठग, उसकी आंखो से ओझल हो चुके थे।
वकील को दी घटना की सूचना
अपने साथ हुई घटना की जानकारी महिला ने हनुमान चौक स्थित निवासरत वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष शुक्ला को दी। जिसके बाद अधिवक्ता संतोष शुक्ला द्वारा इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी गई। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की छानबीन के लिए सीसीटीव्ही को खंगाल रही हैं। बहरहाल ठगी की शिकार महिला द्वारा परिजनों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की गई हैं। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है
दोपहर को हनुमान चौक में एक वयोवृद्ध महिला के पास एक व्यक्ति आया है और उसे पुलिसवाले बुलाकर कहकर अपने साथ लेकर अपने साथी के पास गया। जहां उन्होंने महिला से लगभग दो से ढाई तोले सोने के जेवरात की ठगी कर ली है। मामले में महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
विजयसिंह परस्ते, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट के सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला - किसानों ने की खदेडऩे की कोशिश
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के तुमसर में पहुंचा टिड्डी दल - बालाघाट में किसान अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव की संख्या 06 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर हुई मुठभेड़
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हुई