सुव्यवस्थित रूप से उपनिर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल हुए रवाना ‘‘विधानसभा उपनिर्वाचन-2020’’

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सुव्यवस्थित रूप से उपनिर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल हुए रवाना ‘‘विधानसभा उपनिर्वाचन-2020’’

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल सामग्री वितरण केंद्र शासकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज अनूपपुर से सोमवार 2 नवम्बर को सम्बंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय है वर्तमान विधानसभा उपनिर्वाचन में निर्वाचन सम्बंधी सामग्रियों सहित मतदान दलों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल किट भी प्रदान किया है। सोमवार प्रात: 6 बजे से मतदान दलों को सामग्री वितरण केंद्र में व्यवस्था अनुसार बैठा कर सुगमता पूर्वक सामग्री का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु सेक्टर अनुसार बैठक एवं वापसी व्यवस्था की गयी है। जिसकी वजह से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति में सुलभता हुई। इसके साथ ही मतदान दलों एवं सेक्टर अधिकारियों के वाहन में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था की गयी है। जिससे उनके मूवमेंट पर निगरानी दल नजर रख रहे हैं। मतदान दलों के मूवमेंट हेतु रूट का निर्धारण किया गया है। रिजर्व मतदान दल सहित कुल 1308 मतदान दल कर्मचारी (पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3) सम्बंधित मतदान केंद्रों, रिजर्व दलों हेतु चिन्हित स्थलों हेतु रवाना हुए। सभी मतदान दल आज शाम तक सम्बंधित मतदान केंद्रों/चिन्हित स्थलों में पहुँच जाएँगे। विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड के 818 जवानो द्वारा सघन निगरानी की जाएगी। मतदान केंद्रों में निगरानी हेतु 481, पुलिस पैट्रोलिंग में 90, सेक्टर पुलिस मोबाइल में 60, एसएसटी/एफएसटी में 94, नाकों में 18, क्यूआरटी में 25, जोनल पुलिस मोबाइल में 50 पुलिस बल, सीएपीएफ एवं होमगार्ड द्वारा सघन निगरानी की जाएगी। मंगलवार 3 नवम्बर की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया चालू होगी एवं समापन शाम 6 बजे होगा। मॉक पोल की प्रक्रिया मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पूर्व अर्थात प्रात: 5:30 से प्रारम्भ की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 220 मतदान केंद्र एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आयोग के निर्देशानुसार 31 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल 170392 मतदाता हैं। इनमे से महिला मतदाता 83064, पुरूष मतदाता 87324 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है।

Created On :   2 Nov 2020 9:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story