- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दतिया
- /
- दतिया: मतदानकर्मी स्वतंत्र,...
दतिया: मतदानकर्मी स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ मतदान संपादित करायें कलेक्टर संजय कुमार ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, दतिया। दतिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार ने दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर 2020 को होने वाले मतदान के लिए नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन कर मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने गुरूवार को श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट कॉलेज में भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को मतदान प्रक्रिया के संबंध में दिए गए प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदान से संबंधित जो दिशा निर्देश दिए गए है। उनको पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन करें और किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण में ही मास्टर ट्रेनर्स से दूर कराये। जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता वरतें और वह परीलक्षित भी हो। उन्होंने मतदान के दौरान ईव्हीएम के वैलिट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपेट के उपयोग के संबंध में मतदान कर्मियों से जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, मास्टर ट्रेनर्स के रूप में डॉ. रतन सूर्यवंशी, व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी सहित आदि ने भी मतदान प्रक्रिया के साथ पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को सौंपे गए दायित्व का भी प्रशिक्षण प्रदाय किया। 9 एवं 10 अक्टूबर को भी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
Created On :   9 Oct 2020 2:19 PM IST