- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- ग्रामीणों को बांटा जा रहा था कीड़े...
ग्रामीणों को बांटा जा रहा था कीड़े लगा चावल, 62 बोरी अमानक चावल जब्त
डिजिटल डेस्क अनूपपुर। जिले में संचालित उचित मूल्य दुकानों में घटिया खाद्य सामग्री सप्लाई की शिकायत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आम उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित मूल्य पर उचित मूल्य दुकानों के जरिए गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न देने का प्रयास जहां शासन द्वारा किया जा रहा है वहीं राईस मिलर तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को कीड़े युक्त चावल दिए जा रहे हैं। इस मामले पर शनिवार को पुष्पराजगढ़ विधायक ने जैतहरी जनपद के ग्राम चोरभठी में संचालित उचित मूल्य दुकान में कीड़ेयुक्त नमीदार चावल दिए जाने पर मौके पर पहुंचते हुए 62 बोरी घटिया चावल बदलते हुए मिलर पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
यह है मामला
शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल ङ्क्षसह विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन करने के लिए ग्राम चोरभठी गए हुए थे जहां स्थानीय लोगों ने मौके पर विधायक से घटिया खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान से दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर विधायक के द्वारा स्वयं दुकान पर पहुंचकर लोगों को वितरित किए जा रहे चावल के नमूने देखे। जिसमें कीड़े लगे हुए थे साथ ही नमी होने की वजह से खाने योग्य नहीं था।
कलेक्टर को दिखाया नमूना
इस मामले पर विधायक ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अजय शर्मा को कीड़े लगे चावल के नमूने दिखाते हुए इस पर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर के द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
62 बोरी चावल मिला अमानक
खाद्य विभाग तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों के साथ ही विधायक फुंदेलाल सिंह के द्वारा चोरभठी उचित मूल्य दुकान पहुंचकर विभागीय अधिकारियों को दुकान से वितरित की जा रही खाद्य सामग्री दिखाई गई जिसमें 62 बोरी चावल कीड़े लगे हुए नमीदार पाए गए जो कि अमानक थे। फिर भी दुकान में ग्रामीणों को इसका वितरण किया जा रहा था। वहीं इस मामले में जिले में उचित मूल्य दुकानों में वितरित किए जा रहे खााद्य सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। नियमत: वेयर हाउस से उचित मूल्य दुकान तक जो खाद्य सामग्री भेजी जाती है क्वालिटी इंस्पेक्टर के द्वारा उनका निरीक्षण करते हुए मानकों के अनुरूप पाए जाने पर ही उसे भेजने की अनुमति दी जाती है लेकिन इसके विपरीत दुकानों तक घटिया चावल की खेप पहुंच रही है।
इनका कहना है।
खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की सॉठ-गॉठ से पूरे जिले में अमानक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों के द्वारा मिलरों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से ऐसी समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
फुंदेलाल सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़
Created On :   25 Sept 2017 1:42 PM IST