- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में...
स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शामिल होने कल रवाना होंगे पावर लिफ्टर
डिजिटल डेस्क बालाघाट। राष्ट्रस्तर की चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में चयन करने हेतु आगामी 18 से 20 मई तक नसरूलागंज में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर्स महिला एवं पुरूष मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया है। जिसमें चयनित प्रतिभागी को राष्ट्र स्तर की चैम्पियनशीप में खेलने का मौका मिलेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला पॉवर लिफ्टिंग एशोसिशन के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले से चयनित चार पॉवर लिफ्टर शामिल हो रहे है। सचिव सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में जिले से पॉवर लिफ्टर 55 किलोग्राम वर्ग में आशीष डहाके, नीरज राऊत, 65 किलोग्राम वर्ग में दीक्षांत सावरकर और 83 किलोग्राम वर्ग में अशफाक उलहक शामिल होंगे। जो आगामी 17 मई को जिले से प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना होंगे।
स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप में शामिल होने वाले सभी चार पॉवर लिफ्टर को आज पॉवर झोन हेल्थ क्लब में आयोजित सादे समारोह में जिला पॉवर लिफ्टिंगएशोसिशन एवं जिला बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन के संरक्षक डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, जिला पॉवर लिफ्टिंग एशोसिशन अध्यक्ष मधुकर हरपाल, जिला बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष संजय लालवानी, कोषाध्यक्ष पियुष राहंगडाले के हस्ते ट्रेकसूट प्रदान किया गया। इस अवसर पर पॉवर झोन हेल्थ क्लब के पॉवर लिफ्टर अजय सिंगारे, अज्जु खान, अमित सोमानी, हरवंश डरहवाल, मोनु, मोबीन अंसारी, मतीन खान, सूरज वानखेड़े, कार्तिक कटरे, राकेश परते, बलराम सोनी, शंकर इसरानी सहित अन्य पॉवर लिफ्टर मौजूद थे।
इनका कहना है
मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एशोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला पॉवर लिफ्टिंग एशोसिशन के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि इस स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में जिले से चयनित चार पॉवर लिफ्टर शामिल हो रहे है।बालाघाट के खिलाडिय़ों को नेशनल में भाग लेने का अवसर मिल सके इसकी पूरी तैयारी की गई है । खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेशक अच्छा होगा ।
पियुष राहंगडाले, कोषाध्यक्ष जिला बॉडी बिल्डिंग एशोसिएशन
Created On :   16 May 2018 3:04 PM IST