- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Praising of Air Strike in the public meeting of BJP in Balaghat
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में भाजपा की सभा में एयर स्ट्राइक का यशोगान

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज बालाघाट के गढ़ी और वारासिवनी में पार्टी प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा की मोदी जी ने देश की आन-बान और शान को बढ़ाने का काम किया है। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान में, म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राईक हुई, एयर स्ट्राईक की और चौथी स्ट्राईक अंतरिक्ष में की अब आप की बारी है। 29 अप्रैल को 5वीं स्ट्राईक वोटों के जरिये कर इस देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करें।
उन्होंने कहा की पहले पाकिस्तानी हमारे देश के जवानों का सर काट कर ले जाते थे और हमारी सरकारे मूक दर्शक बनी रहती थी। मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेना का जवान उनके हद में पकड़ा गया। जिसे वे घर तक छोड़ने आये थे। ये देश का रूतबा बढ़ने और सम्मान बढ़ने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा की आज पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा है। जो कि मान. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।
बेरोजगारों से बैंड बाजने वाली सरकार के बैंड बजाने का समय आया: मिश्र
भाजपा नेता नरोत्तम मिश्र ने कहा की 5 महीने पहले प्रदेश में किसानो की कर्ज माफी के झूठे वादे के साथ कांग्रेस की सरकार आयी। मैं पूछना चाहता हुं कि किसी किसान का दो लाख तो दूर 50 हजार का कर्जा भी माफ हुआ क्या। उन्होंने कहा की कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो देश को लूटने का काम करती है और जब बाहर होती है तो हिन्दूओं में फूट डाल कर पद पाने की कोशिश करती है। श्री मिश्र ने कहा की बेरोजगारों को 5000 रुपए भत्ता देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री उनसे ढोर चराने और बैंड बजवाने की बात करते हैं। अब समय आ गया है कि जनता इस झूठी सरकार से जुड़ी कांग्रेस का बैंड बजाये। इस सभा के दौरान बालाघाट के विधायक और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक योगेन्द्र निर्मल, विधायक रामकिशोर कांवरे, भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थि थे।
सभा के बाद वारासिवनी में रोड शो
भाजपा की चुनावी सभा के साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वारासिवनी में एक विशाल रैली निकाल कर नगर में रोड शो भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने मोदी मोदी के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण कर पाटी प्रत्याशी के पक्ष में महौल बनाने की कोशिश की। इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी रैली में उपस्थित रहे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दादा की उम्र में हैवानियत, मासूम के साथ किया गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: पानी की तलाश में बेमौत मारे जा रहे वन्यप्राणी, सड़क क्रास करने में चीतल की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: राजा मिर्ची गिरफ्तार, 5 हजार रुपए का था ईनाम घोषित और स्थायी वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टाक की गई 405 ट्रॉली अवैध रेत जब्त, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट और वारासिवनी में 3 प्रतिष्ठानों पर आयकर का छापा