- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- सजा के तीसरे दिन कैदी की मौत
सजा के तीसरे दिन कैदी की मौत
By - Bhaskar Hindi |9 May 2022 12:52 PM IST
अनूपपुर सजा के तीसरे दिन कैदी की मौत
डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाए जा रहे कैदी केदार साहू की रविवार को रास्ते में ही मौत हो गई। मेडिकल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। केदार साहू को गांजा बिक्री के मामले में 5 मई को कोतमा न्यायालय से 6 माह की सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद कैदी को अनूपपुर स्थित जिला जेल लाया गया। यहां 7 मई को अचानक तबियत बिगड़ी और जेल प्रशासन ने इलाज के लिए अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया। जिला अस्पताल में हालत नहीं सुधरने के बाद मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। जेल अधीक्षक इंद्र देव तिवारी ने बताया कि 50 वर्षीय बंदी ने तबीयत बिगडऩे की शिकायत की थी जिसके बाद चिकित्सकों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्टअटैक बताया है।
Created On :   9 May 2022 6:21 PM IST
Next Story